ETV Bharat / state

भक्तों के लिए अच्छी खबर, मंदिर के सभा मंडप से कर पाएंगे बाबा केदार के दर्शन

बाबा केदार के भक्तों के लिए अच्छी खबर है. अब भक्तों को मंदिर के सभा मंडप से भगवान केदार के दर्शन होंगे.

author img

By

Published : Oct 7, 2020, 9:50 PM IST

बाबा केदार
बाबा केदार

रुद्रप्रयागः केदारनाथ धाम की यात्रा अब अंतिम चरण में है. आगामी 16 नवम्बर को केदारनाथ धाम के कपाट भैयादूज पर्व पर बन्द हो जाएंगे. अंतिम चरण की यात्रा में भक्त भारी संख्या में केदारनाथ पहुंच रहे हैं. इस बीच केदारनाथ धाम पहुंच रहे भक्तों के लिये अच्छी खबर है. अब भक्तों को मंदिर प्रागंण के बजाय मंदिर के सभा मंडप से बाबा के दर्शन कराया जाएगा.

कोरोना वायरस का हर जगह असर पड़ा है, इसमें केदारनाथ यात्रा पर शामिल है. कोरोना महामारी के कारण अभी तक 28 हजार के करीब ही यात्री बाबा केदार के दर्शन कर पाए हैं. अनलॉक-5 में कोविड 19 टेस्ट की अनिवार्यता समाप्त होने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों से भारी संख्या में तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि कोरोना वायरस को देखते हुए भक्तों को मंदिर के अंदर प्रवेश करने की मनाही है. पहले भक्तों को मंदिर के बाहर से ही दर्शन कराए जा रहे रहे थे, लेकिन स्थानीय तीर्थ पुरोहितों और देवस्थानम बोर्ड से वार्ता करने के बाद अब भक्तों को मंदिर के सभा मंडप से गर्भगृह के दर्शन कराये जा रहे हैं. हालांकि अभी भी मंदिर के गर्भगृह में जाने पर मनाही है.

बाबा केदार के भक्तों के लिए अच्छी खबर.

पढ़ेंः कोरोना मृत्यु दर पर सीएम त्रिवेंद्र का बयान, कहा- इसलिए हो रही ज्यादा मौत

भक्त मन्दिर के बाहर दर्शन करके भी खुश हैं. भक्त 18 किमी की कठिन पैदल यात्रा करके बाबा के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. कई भक्त ऐसे भी हैं, जो हर साल बाबा के दर्शनों के लिए आते हैं. बाबा केदार के भक्तों का कहना है कि वह यात्रा खुलने का इंतजार कर रहे थे. बाबा के दर्शन करके वह धन्य हो गए हैं. पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि अब भक्तों को मंदिर के सभा मंडप से बाबा के दर्शन कराये जा रहे हैं. मंदिर परिसर में मास्क अनिवार्य है. धाम में यात्रियों की संख्या बढ़ने पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है. भक्तों की लगातार बढ़ रही आवाजाही से केदारनाथ धाम में कई महीनों से पसरा सन्नाटा दूर हो गया है. मंदिर प्रांगण में भक्तों की चहलकदमी होने के बाद बाबा के दरबार की भव्यता अत्यधिक बढ़ गयी है. बाबा का धाम इन दिनों जय केदार के उद्घोषों से गुंजायमान है.

रुद्रप्रयागः केदारनाथ धाम की यात्रा अब अंतिम चरण में है. आगामी 16 नवम्बर को केदारनाथ धाम के कपाट भैयादूज पर्व पर बन्द हो जाएंगे. अंतिम चरण की यात्रा में भक्त भारी संख्या में केदारनाथ पहुंच रहे हैं. इस बीच केदारनाथ धाम पहुंच रहे भक्तों के लिये अच्छी खबर है. अब भक्तों को मंदिर प्रागंण के बजाय मंदिर के सभा मंडप से बाबा के दर्शन कराया जाएगा.

कोरोना वायरस का हर जगह असर पड़ा है, इसमें केदारनाथ यात्रा पर शामिल है. कोरोना महामारी के कारण अभी तक 28 हजार के करीब ही यात्री बाबा केदार के दर्शन कर पाए हैं. अनलॉक-5 में कोविड 19 टेस्ट की अनिवार्यता समाप्त होने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों से भारी संख्या में तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि कोरोना वायरस को देखते हुए भक्तों को मंदिर के अंदर प्रवेश करने की मनाही है. पहले भक्तों को मंदिर के बाहर से ही दर्शन कराए जा रहे रहे थे, लेकिन स्थानीय तीर्थ पुरोहितों और देवस्थानम बोर्ड से वार्ता करने के बाद अब भक्तों को मंदिर के सभा मंडप से गर्भगृह के दर्शन कराये जा रहे हैं. हालांकि अभी भी मंदिर के गर्भगृह में जाने पर मनाही है.

बाबा केदार के भक्तों के लिए अच्छी खबर.

पढ़ेंः कोरोना मृत्यु दर पर सीएम त्रिवेंद्र का बयान, कहा- इसलिए हो रही ज्यादा मौत

भक्त मन्दिर के बाहर दर्शन करके भी खुश हैं. भक्त 18 किमी की कठिन पैदल यात्रा करके बाबा के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. कई भक्त ऐसे भी हैं, जो हर साल बाबा के दर्शनों के लिए आते हैं. बाबा केदार के भक्तों का कहना है कि वह यात्रा खुलने का इंतजार कर रहे थे. बाबा के दर्शन करके वह धन्य हो गए हैं. पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि अब भक्तों को मंदिर के सभा मंडप से बाबा के दर्शन कराये जा रहे हैं. मंदिर परिसर में मास्क अनिवार्य है. धाम में यात्रियों की संख्या बढ़ने पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है. भक्तों की लगातार बढ़ रही आवाजाही से केदारनाथ धाम में कई महीनों से पसरा सन्नाटा दूर हो गया है. मंदिर प्रांगण में भक्तों की चहलकदमी होने के बाद बाबा के दरबार की भव्यता अत्यधिक बढ़ गयी है. बाबा का धाम इन दिनों जय केदार के उद्घोषों से गुंजायमान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.