रुद्रप्रयाग: रामनवमी पर्व के अवसर पर कोरोना संक्रमण के चलते मंदिरों में इस बार ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिली. हालांकि अधिकांश जगहों पर भगवान श्रीराम और हनुमान की विधिवत पूजा-अर्चना की गई. लोगों ने सुंदरकांड के पाठ के साथ विश्व शांति की प्रार्थना की. वहीं, सणगू कंडारा के मां भगवती दक्षिण काली मंदिर में आयोजित नौ दिवसीय नवरात्र भी हरियाली वितरण के साथ संपन्न हो गया.
आज रामनवमी के अवसर पर लोगों ने घरों में भगवान श्रीराम और हनुमान की विधिवत पूजा की. इस दौरान कुछ जगहों पर लोगों ने घरों में बोई हरियाली का प्रसाद के रूप में वितरण किया. सुंदरकांड का पाठ कर भगवान से कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने की कामना की गई.
ये भी पढ़ें: दो दिन से धधक रहा मनसा देवी का जंगल, वन विभाग सो रहा चैन की नींद
वहीं, प्राचीन हनुमान गुफा में मंदिर के पुजारी सीताशरण और गंगा आरती के वरिष्ठ सदस्य एसपी कपरवाण की ओर से सुंदरकांड का पाठ किया गया. इसमें गंगा आरती समिति के सभी महिला एवं पुरुष सदस्यों ने भाग लिया. वहीं अन्य मुख्य बाजार सहित अनेकों मंदिरों में पूजा अर्चना कर रामनवमी का पर्व विधि-विधान से मनाया गया. इधर, सणगू कंडारा के मां भगवती दक्षिण काली मंदिर में चैत्र नवरात्रि पर्व का आयोजन किया गया, जिसका समापन रामनवमी पर हरियाली वितरण के साथ हुआ.