रुद्रप्रयाग: जिले के ग्रामीण इलाकों में बाल विकास विभाग की ओर से 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के अन्तर्गत 'शो टाइम' अभियान चलाया जा रहा है. शो टाइम के तहत तूना-बौंठा में ग्रामीणों के साथ संवाद किया गया. इस अवसर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से गढ़वाली फिल्म कमली को दिखाकर लोगों को जागरुक किया गया. साथ ही कार्यक्रम में अपने विचार रखने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया.
ग्रामीणों ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के सघन प्रचार-प्रसार अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके साथ ही महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय डाक विभाग द्वारा संचालित सुकन्या समृद्धि बचत योजना के तहत जिले में वित्तीय वर्ष 2019-20 में जन्मी कन्याओं को उक्त योजना से लाभान्वित किया जा रहा है. योजना के तहत महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग रुद्रप्रयाग में अप्रैल 2019 से जन्मी कन्याओं का सुकन्या समृद्धि बचत योजना के तहत 500 रुपये धनराशि से प्रथम किस्त के रूप में संबंधित डाक घर में खाता खुलवाया जाएगा. इसके बाद लड़की के माता-पिता नियमानुसार योजना को जारी रख सकेंगे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः चर्चित सूरज हत्याकांड में ITBP के तीन जवान गिरफ्तार, हैरान करने वाली है हत्या की वजह
योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों को जिला कार्यक्रम विभाग में जमा करवाना होगा. साथ ही कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं, बच्चों, वृद्धों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों के साथ संवाद कर बेटियों को अधिक से अधिक पढ़ाने और उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने पर बल दिया गया. साथ ही कार्यक्रम में अपने विचार रखने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया.