रुद्रप्रयाग: कोरोना वायरस की इस लड़ाई में हर कोई अपना-अपना योगदान दे रहा है. जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत सांदर के ग्रामीणों ने 51 हजार रुपए की सहायता राशि पीएम केयर्स फंड में डोनेट की है.
सांदर के ग्राम प्रधान भूपेन्द्र जगवाण ने विधायक के माध्यम से पीएम केयर्स फंड में राशि दान दी है. सांदर ग्राम प्रधान के कहा कि इस समय पूरा देश कोरोना संक्रमण के चलते संकट में है. ऐसे में हमारे ग्राम पंचायत की जनता ने एक छोटी सी पहल कर देशहित में अपना एक छोटा सा योगदान दिया है. विधायक भरत सिंह चौधरी ने ग्राम प्रधान सहित समस्त जनता का आभार जताया.
विधायक भरत सिंह चौधरी के मुताबिक रुद्रप्रयाग की जनता, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जनप्रतिधि संकट की इस घड़ी में पीएम केयर्स फंड में अपना योगदान दे रहे हैं. अभी तक जनपद से 13 लाख रुपए से ऊपर की धनराशि पीएम केयर्स फंड में जमा की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: मसूरी: एक्शन में जिला प्रशासन, तफरीह करने वालों से करवाया पुशअप
वहीं, दूसरी ओर ग्राम पंचायत फलई की कीर्तन मंडली ने पीएम राहत कोष में पचास हजार की धनराशि दी है. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को चेक सौंपने के बाद कीर्तन मंडली के सदस्यों का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से देश संकट से जूझ रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मजबूत करना हर नागरिक का फर्ज है.