रुद्रप्रयागः बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर बरसात में जगह-जगह आए मलबे के कारण जाम की समस्या पैदा हो रही है. इसके अलावा चंद्रापुरी, भीरी, कुंड, गुप्तकाशी, सौड़ी समेत अन्य संकरे बाजारों में वाहनों का दबाव बढ़ने से घंटों तक जाम लग रहा है. इस कारण आम जनता के साथ ही केदारनाथ धाम आने-जाने वाले यात्रियों को जाम में फंसकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस और पीआरडी जवान तैनात होने के बाद भी घंटों तक जाम नहीं खुल पा रहा है.
आज बदरीनाथ-केदारनाथ हाईवे पर यात्री हलकान रहे. यहां आज 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. ये जाम पूरे चार घंटे तक रहा. इस दौरान भूखे-प्यासे यात्री बहुत परेशान रहे. चार घंटे बाद जाम खुल सका. चारधाम में यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही जगह-जगह लगने वाले जाम की समस्या भी पैदा हो गई है. बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर कई जगहों पर बरसात में मलबा आ गया था, लेकिन कार्यदायी संस्थाओं की ओर से मलबे को अभी तक साफ नहीं किया गया है. इस कारण जाम लग रहा है.
बदरीनाथ हाईवे पर भी श्रीनगर के पास चमधार में घंटों तक जाम लग रहा है. यहां पर हाईवे भूस्खलन के कारण बेहद ही संकरा हो गया है. दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही होने के कारण जाम की समस्या पैदा हो रही है. खासकर रात के समय यहां पर घंटों तक जाम लग जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः चारधाम के कपाट बंद होने की तिथियां घोषित, पहले गंगोत्री, अंत में बंद होंगे बदरीनाथ के द्वार
केदारनाथ हाईवे पर चंद्रापुरी, भीरी, अगस्त्यमुनि, सौड़ी आदि बेहद संकरे बाजार हैं. इन बाजारों के बाहर से पुल का निर्माण कर ऑल वेदर रो का कार्य किया जा रहा है. पुलों के बनने में अभी काफी समय लग सकता है. ऐसे में इन दिनों हाईवे पर यात्रियों के अत्यधिक वाहन चलने के कारण यहां भी घंटों तक जाम लग रहा है. शुक्रवार को सौड़ी और चंद्रापुरी में भी घंटों तक जाम लग गया. कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद यहां पर जाम खुल पाया. ऐसे में बदरीनाथ-केदारनाथ दर्शन के लिए आए यात्रियों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.