ETV Bharat / state

बाप रे...बदरीनाथ-केदारनाथ हाईवे पर लगा 10 किमी लंबा जाम, 4 घंटे तक यात्री रहे परेशान

बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ने से जगह-जगह जाम लग रहा है. ऐसे में चारधाम यात्रियों और स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज तो हद ही हो गई जब इस हाईवे पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. 10 किलोमीटर लंबे जाम में यात्री पूरे चार घंटे तक फंसे रहे.

badrinath highway jam
केदारनाथ हाईवे पर जाम
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 6:49 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 7:33 PM IST

रुद्रप्रयागः बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर बरसात में जगह-जगह आए मलबे के कारण जाम की समस्या पैदा हो रही है. इसके अलावा चंद्रापुरी, भीरी, कुंड, गुप्तकाशी, सौड़ी समेत अन्य संकरे बाजारों में वाहनों का दबाव बढ़ने से घंटों तक जाम लग रहा है. इस कारण आम जनता के साथ ही केदारनाथ धाम आने-जाने वाले यात्रियों को जाम में फंसकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस और पीआरडी जवान तैनात होने के बाद भी घंटों तक जाम नहीं खुल पा रहा है.

आज बदरीनाथ-केदारनाथ हाईवे पर यात्री हलकान रहे. यहां आज 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. ये जाम पूरे चार घंटे तक रहा. इस दौरान भूखे-प्यासे यात्री बहुत परेशान रहे. चार घंटे बाद जाम खुल सका. चारधाम में यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही जगह-जगह लगने वाले जाम की समस्या भी पैदा हो गई है. बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर कई जगहों पर बरसात में मलबा आ गया था, लेकिन कार्यदायी संस्थाओं की ओर से मलबे को अभी तक साफ नहीं किया गया है. इस कारण जाम लग रहा है.

बदरीनाथ हाईवे पर भी श्रीनगर के पास चमधार में घंटों तक जाम लग रहा है. यहां पर हाईवे भूस्खलन के कारण बेहद ही संकरा हो गया है. दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही होने के कारण जाम की समस्या पैदा हो रही है. खासकर रात के समय यहां पर घंटों तक जाम लग जा रहा है.

बदरीनाथ केदारनाथ हाईवे पर जाम

ये भी पढ़ेंः चारधाम के कपाट बंद होने की तिथियां घोषित, पहले गंगोत्री, अंत में बंद होंगे बदरीनाथ के द्वार

केदारनाथ हाईवे पर चंद्रापुरी, भीरी, अगस्त्यमुनि, सौड़ी आदि बेहद संकरे बाजार हैं. इन बाजारों के बाहर से पुल का निर्माण कर ऑल वेदर रो का कार्य किया जा रहा है. पुलों के बनने में अभी काफी समय लग सकता है. ऐसे में इन दिनों हाईवे पर यात्रियों के अत्यधिक वाहन चलने के कारण यहां भी घंटों तक जाम लग रहा है. शुक्रवार को सौड़ी और चंद्रापुरी में भी घंटों तक जाम लग गया. कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद यहां पर जाम खुल पाया. ऐसे में बदरीनाथ-केदारनाथ दर्शन के लिए आए यात्रियों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

रुद्रप्रयागः बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर बरसात में जगह-जगह आए मलबे के कारण जाम की समस्या पैदा हो रही है. इसके अलावा चंद्रापुरी, भीरी, कुंड, गुप्तकाशी, सौड़ी समेत अन्य संकरे बाजारों में वाहनों का दबाव बढ़ने से घंटों तक जाम लग रहा है. इस कारण आम जनता के साथ ही केदारनाथ धाम आने-जाने वाले यात्रियों को जाम में फंसकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस और पीआरडी जवान तैनात होने के बाद भी घंटों तक जाम नहीं खुल पा रहा है.

आज बदरीनाथ-केदारनाथ हाईवे पर यात्री हलकान रहे. यहां आज 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. ये जाम पूरे चार घंटे तक रहा. इस दौरान भूखे-प्यासे यात्री बहुत परेशान रहे. चार घंटे बाद जाम खुल सका. चारधाम में यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही जगह-जगह लगने वाले जाम की समस्या भी पैदा हो गई है. बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर कई जगहों पर बरसात में मलबा आ गया था, लेकिन कार्यदायी संस्थाओं की ओर से मलबे को अभी तक साफ नहीं किया गया है. इस कारण जाम लग रहा है.

बदरीनाथ हाईवे पर भी श्रीनगर के पास चमधार में घंटों तक जाम लग रहा है. यहां पर हाईवे भूस्खलन के कारण बेहद ही संकरा हो गया है. दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही होने के कारण जाम की समस्या पैदा हो रही है. खासकर रात के समय यहां पर घंटों तक जाम लग जा रहा है.

बदरीनाथ केदारनाथ हाईवे पर जाम

ये भी पढ़ेंः चारधाम के कपाट बंद होने की तिथियां घोषित, पहले गंगोत्री, अंत में बंद होंगे बदरीनाथ के द्वार

केदारनाथ हाईवे पर चंद्रापुरी, भीरी, अगस्त्यमुनि, सौड़ी आदि बेहद संकरे बाजार हैं. इन बाजारों के बाहर से पुल का निर्माण कर ऑल वेदर रो का कार्य किया जा रहा है. पुलों के बनने में अभी काफी समय लग सकता है. ऐसे में इन दिनों हाईवे पर यात्रियों के अत्यधिक वाहन चलने के कारण यहां भी घंटों तक जाम लग रहा है. शुक्रवार को सौड़ी और चंद्रापुरी में भी घंटों तक जाम लग गया. कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद यहां पर जाम खुल पाया. ऐसे में बदरीनाथ-केदारनाथ दर्शन के लिए आए यात्रियों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Last Updated : Oct 15, 2021, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.