रुद्रप्रयागः यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है. यात्रा शुरू होते ही यात्रियों की मुसीबतें भी बढ़ने लगी हैं. यात्रा सीजन के चलते सारी गाड़ियां बुकिंग पर चल रही हैं. ऐसे में यात्रा मार्ग पर वाहन ना मिलने से स्थानीय लोग और यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. केदारनाथ यात्रा पर पहुंच रहे तीर्थयात्रियों को रुद्रप्रयाग से आगे जाने के लिए वाहन नहीं मिल रहा है. जिससे यात्रियों की काफी फजीहत हो रही है.
बता दें कि आगामी 9 मई को भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने हैं. पंचकेदार गद्दीस्थल से निकली बाबा केदार की डोली 8 मई को केदारनाथ पहुंच जाएगी. ऐसे में कपाट खुलने के मौके पर देश-विदेश के श्रद्धालु धाम में पहुंचकर साक्षी बनना चाहते हैं, लेकिन तीर्थयात्रियों को वाहन ना मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में यात्रियों को मजबूरन महंगे किराये पर वाहनों की बुकिंग करनी पड़ रही है. जो उनके जेब पर भारी पड़ रही है.
ये भी पढ़ेंः अच्छी खबरः देहरादून से मुंबई के लिए कल से भरीये उड़ान
ईटीवी भारत को अपनी समस्या बताते हुए हरिद्वार से रुद्रप्रयाग पहुंचे तीर्थयात्रियों ने बताया कि बमुश्किल उन्होंने यहां तक का सफर तय किया है. उन्हें रुद्रप्रयाग से आगे केदारनाथ जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में बुकिंग करना पड़ रहा है, जो काफी महंगा साबित हो रहा है. चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को काफी समस्या से जूझना पड़ रहा है.