ETV Bharat / state

तृतीय केदार तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ में महायज्ञ व शिव महापुराण शुरू - मक्कूमठ

भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल मर्कटेश्वर तीर्थ मक्कूमठ (Rudraprayag Lord Tungnath Temple) में 18 वर्षों बाद महायज्ञ व महा शिवपुराण कथा वैदिक मंत्रोच्चारण व श्रद्धालुओं की जयकारों के साथ शुरू हुई. इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर में देव वृक्ष बेलपत्र का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया गया. वहीं महायज्ञ व महा शिवपुराण कथा को सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.

Rudraprayag Makkumath
मक्कूमठ में महायज्ञ व शिव महापुराण शुरू
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 7:14 AM IST

रुद्रप्रयाग: भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल मर्कटेश्वर तीर्थ मक्कूमठ (Rudraprayag Lord Tungnath Temple) में श्रीबदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति व ग्राम पंचायत मक्कूमठ व पावजगपुडा के संयुक्त तत्वावधान में 18 वर्षों बाद महायज्ञ व महा शिवपुराण कथा वैदिक मंत्रोच्चारण व श्रद्धालुओं की जयकारों के साथ शुरू हुई. महायज्ञ के पहले दिन विभिन्न गांवों के सैकड़ों भक्तों ने प्रतिभाग किया. इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर में देव वृक्ष बेलपत्र का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया गया. 11 दिवसीय महायज्ञ व शिव महापुराण में 1 मई को भव्य जल कलश यात्रा निकालने के साथ ही 2 मई को पूर्णाहुति के साथ 11 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का समापन होगा.

शुक्रवार को विद्वान आचार्यों द्वारा ब्रह्मबेला पर पंचाग पूजन के तहत भगवान तुंगनाथ का आह्वान किया गया तथा श्रीबदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (Shri Badrinath Kedarnath Temple Committee) द्वारा महायज्ञ में अहम योगदान देने वाले विद्वान आचार्यों, जनप्रतिनिधियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया. विद्वान आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चारण से मक्कू गांव के मध्य जाखराजा तोक में अग्नि प्रज्वलित की गयी तथा मंत्रोच्चारण से प्रज्ज्वलित अग्नि से हवन कुंड में महायज्ञ का श्रीगणेश किया गया. महायज्ञ में नवीन प्रसाद देवशाली द्वारा आचार्य व प्रकाश चन्द्र मैठाणी द्वारा ब्रह्मा की भूमिका निभाने के साथ ही विभिन्न गांवों के विद्वान आचार्यों द्वारा योगदान दिया जा रहा है.

पढ़ें-कुदरत ने बाबा केदार का बर्फ से किया श्वेत श्रृंगार, देखिए ताजा बर्फबारी का वीडियो

महा शिवपुराण कथा के प्रथम दिन कथावाचक आचार्य लम्बोदर प्रसाद मैठाणी ने कहा कि इस जगत के कण-कण में स्वयं साक्षात शिव विराजमान हैं. महायज्ञ के शुभारंभ अवसर पर प्रतिभाग करने पहुंचीं पूर्व विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन से विश्व में शान्ति व समृद्धि बनी रहती है. बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती ने कहा कि आम जनमानस के सहयोग से महायज्ञ व शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है. जिला पंचायत सदस्य रीना बिष्ट ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों में सभी को निस्वार्थ भाव से अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने चाहिए.

रुद्रप्रयाग: भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल मर्कटेश्वर तीर्थ मक्कूमठ (Rudraprayag Lord Tungnath Temple) में श्रीबदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति व ग्राम पंचायत मक्कूमठ व पावजगपुडा के संयुक्त तत्वावधान में 18 वर्षों बाद महायज्ञ व महा शिवपुराण कथा वैदिक मंत्रोच्चारण व श्रद्धालुओं की जयकारों के साथ शुरू हुई. महायज्ञ के पहले दिन विभिन्न गांवों के सैकड़ों भक्तों ने प्रतिभाग किया. इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर में देव वृक्ष बेलपत्र का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया गया. 11 दिवसीय महायज्ञ व शिव महापुराण में 1 मई को भव्य जल कलश यात्रा निकालने के साथ ही 2 मई को पूर्णाहुति के साथ 11 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का समापन होगा.

शुक्रवार को विद्वान आचार्यों द्वारा ब्रह्मबेला पर पंचाग पूजन के तहत भगवान तुंगनाथ का आह्वान किया गया तथा श्रीबदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (Shri Badrinath Kedarnath Temple Committee) द्वारा महायज्ञ में अहम योगदान देने वाले विद्वान आचार्यों, जनप्रतिनिधियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया. विद्वान आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चारण से मक्कू गांव के मध्य जाखराजा तोक में अग्नि प्रज्वलित की गयी तथा मंत्रोच्चारण से प्रज्ज्वलित अग्नि से हवन कुंड में महायज्ञ का श्रीगणेश किया गया. महायज्ञ में नवीन प्रसाद देवशाली द्वारा आचार्य व प्रकाश चन्द्र मैठाणी द्वारा ब्रह्मा की भूमिका निभाने के साथ ही विभिन्न गांवों के विद्वान आचार्यों द्वारा योगदान दिया जा रहा है.

पढ़ें-कुदरत ने बाबा केदार का बर्फ से किया श्वेत श्रृंगार, देखिए ताजा बर्फबारी का वीडियो

महा शिवपुराण कथा के प्रथम दिन कथावाचक आचार्य लम्बोदर प्रसाद मैठाणी ने कहा कि इस जगत के कण-कण में स्वयं साक्षात शिव विराजमान हैं. महायज्ञ के शुभारंभ अवसर पर प्रतिभाग करने पहुंचीं पूर्व विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन से विश्व में शान्ति व समृद्धि बनी रहती है. बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती ने कहा कि आम जनमानस के सहयोग से महायज्ञ व शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है. जिला पंचायत सदस्य रीना बिष्ट ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों में सभी को निस्वार्थ भाव से अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.