ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: नौली बैंड के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत - Rudraprayag latest news

सोमवार को तिलवाड़ा-सौंराखाल मोटरमार्ग पर नौली बैंड के पास एक वाहन जेन स्टेनो डीएल 05 सीडी 5015 दुर्घटनाग्रस्त होकर पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा.

Car fell into ditch at rudraprayag
गहरी खाई में गिरी कार
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 3:17 PM IST

रुद्रप्रयाग: तिलवाड़ा-सौंराखाल मोटरमार्ग पर नौली बैंड के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौके स्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को तिलवाड़ा-सौंराखाल मोटरमार्ग पर नौली बैंड के पास एक वाहन जेन स्टेनो डीएल 05 सीडी 5015 दुर्घटनाग्रस्त होकर पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी जखोली को दी. जिसके बाद जखोली पुलिस की ओर से सर्च अभियान के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. सूचना पर रतूड़ा पोस्ट से उप निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई.

Car fell into ditch at rudraprayag
एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू.

पढ़ें- ZOO में जानवरों को ठंड से बचाने के खिलाई जा रही 'गुड़ की खीर', शोर, बाघ और भालू के लिए लगे हीटर

वहीं, मौके पर पहुंचकर टीम रस्सी की मदद से खाई में गई और तब तक वाहन के भीतर सवार जगदीश सिंह रौतेला (58 वर्ष) निवासी पाली-कुमड़ी की मौत हो चुकी थी. वाहन में सिर्फ एक ही व्यक्ति का सवार था. एसडीआरएफ की टीम ने शव को खाई से निकालकर सड़क पर पहुंचाया गया, जिसके बाद पुलिस की टीम ने आगे की कार्रवाई की. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

रुद्रप्रयाग: तिलवाड़ा-सौंराखाल मोटरमार्ग पर नौली बैंड के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौके स्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को तिलवाड़ा-सौंराखाल मोटरमार्ग पर नौली बैंड के पास एक वाहन जेन स्टेनो डीएल 05 सीडी 5015 दुर्घटनाग्रस्त होकर पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी जखोली को दी. जिसके बाद जखोली पुलिस की ओर से सर्च अभियान के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. सूचना पर रतूड़ा पोस्ट से उप निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई.

Car fell into ditch at rudraprayag
एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू.

पढ़ें- ZOO में जानवरों को ठंड से बचाने के खिलाई जा रही 'गुड़ की खीर', शोर, बाघ और भालू के लिए लगे हीटर

वहीं, मौके पर पहुंचकर टीम रस्सी की मदद से खाई में गई और तब तक वाहन के भीतर सवार जगदीश सिंह रौतेला (58 वर्ष) निवासी पाली-कुमड़ी की मौत हो चुकी थी. वाहन में सिर्फ एक ही व्यक्ति का सवार था. एसडीआरएफ की टीम ने शव को खाई से निकालकर सड़क पर पहुंचाया गया, जिसके बाद पुलिस की टीम ने आगे की कार्रवाई की. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.