ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा ट्रक, एक की मौत, दो घायल

बीती देर रात रुद्रप्रयाग-जवाड़ी पुल के पास एक ट्रक गहरी खाई में जा गिरा. वहीं मजदूरों एवं स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस बल द्वारा ट्रक में सवार लोगों का रेस्क्यू किया गया.

rudraprayag
अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा ट्रक.
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 7:46 AM IST

रुद्रप्रयाग: जनपद में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रुद्रप्रयाग-जवाड़ी बाईपास पुल के पास बीती रात एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है.

गौर हो कि बीती देर रात रुद्रप्रयाग-जवाड़ी पुल के पास एक ट्रक गहरी खाई में जा गिरा. जिसके बाद जवाड़ी बाईपास पर तैनात पुलिस बल एवं कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस बल द्वारा घटनास्थल पर जाकर रेस्क्यू किया गया. पुलिस ने वाहन में सवार विजय सिंह (34) पुत्र आशा सिंह, निवासी ग्राम जवाड़ी थाना व जिला रुद्रप्रयाग व जीत सिंह (45) पुत्र आशा सिंह, निवासी ग्राम जवाड़ी, थाना व जिला रुद्रप्रयाग को रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

पढ़ें-DGP अशोक कुमार का बड़ा फैसला, सिपाहियों की वर्दी में भी लगेगा मोनोग्राम

वहीं वाहन चालक भूपेंद्र सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी ग्राम जवाड़ी, थाना व जिला रुद्रप्रयाग का भी देर रात्रि को रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय भेजा गया. जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं दुर्घटना के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.

रुद्रप्रयाग: जनपद में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रुद्रप्रयाग-जवाड़ी बाईपास पुल के पास बीती रात एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है.

गौर हो कि बीती देर रात रुद्रप्रयाग-जवाड़ी पुल के पास एक ट्रक गहरी खाई में जा गिरा. जिसके बाद जवाड़ी बाईपास पर तैनात पुलिस बल एवं कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस बल द्वारा घटनास्थल पर जाकर रेस्क्यू किया गया. पुलिस ने वाहन में सवार विजय सिंह (34) पुत्र आशा सिंह, निवासी ग्राम जवाड़ी थाना व जिला रुद्रप्रयाग व जीत सिंह (45) पुत्र आशा सिंह, निवासी ग्राम जवाड़ी, थाना व जिला रुद्रप्रयाग को रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

पढ़ें-DGP अशोक कुमार का बड़ा फैसला, सिपाहियों की वर्दी में भी लगेगा मोनोग्राम

वहीं वाहन चालक भूपेंद्र सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी ग्राम जवाड़ी, थाना व जिला रुद्रप्रयाग का भी देर रात्रि को रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय भेजा गया. जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं दुर्घटना के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.