रुद्रप्रयाग: सुमाड़ी पुल से 62 वर्षीय बुजुर्ग ने मंदाकिनी नदी में छलांग लगा दी. डांगी भरदार के जगतू लाल नाम के व्यक्ति ने नदी में छलांग लगाई तो वहां हड़कंप मच गया. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई. डीडीआरएफ, एसडीआरएफ व जल पुलिस की टीम जगतू लाल को ढूंढ रही हैं.
दरअसल, गुरुवार देर शाम को पुलिस को सूचना मिली कि सुमाड़ी पुल के पास नदी में एक व्यक्ति ने छलांग लगा दी है. सूचना पर तत्काल चौकी तिलवाड़ा व अगस्त्यमुनि थाने का पुलिस बल थाना प्रभारी सहित मौके पर पहुंचा. इसके साथ ही डीडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची. लेकिन रात में अंधेरा ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू नहीं किया जा सका.
पढ़ें: मसूरीः सुमित्रा भवन के पीछे नाले में बह रहा सीवर, स्थानीय जनता परेशान
नदी में छलांग लगाने वाले व्यक्ति का नाम जगतू लाल पुत्र मिजाजी लाल निवासी डांगी भरदार है. उसकी उम्र करीब 62 वर्ष बताई जा रही है. घटना के बाद से मौके पर छलांग लगाने वाले व्यक्ति के परिजन भी मौजूद हैं. घटना के दूसरे दिन रेस्क्यू के लिए मौके पर पुलिस, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ व जल पुलिस टीम मौजूद है. सभी की ओर से आपसी समन्वय स्थापित कर व्यक्ति की तलाश की जा रही है. आज सुबह सात बजे से रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है.