ETV Bharat / state

रुद्रप्रयागः लोगों की समस्याएं जानने गांव-गांव जाएंगे DM समेत अफसर, करेंगे रात्रि प्रवास - गांव गांव जाकर समस्याएं जानेंगे अधिकारी

रुद्रप्रयाग डीएम मयूर दीक्षित ने शानदार पहल की शुरूआत की है. लोगों की समस्याएं जानने और उन्हें दूर करने के लिए डीएम द्वारा जिले के 75 गांव के लिए 75 अफसरों का चयन किया है. सभी अफसर गांव जाएंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे साथ ही रात्रि प्रवास भी करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 4:52 PM IST

रुद्रप्रयाग: सरकार की योजनाओं का जन-जन तक लाभ पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित (Rudraprayag DM Mayur Dixit) ने जिले के सभी अफसरों को गांव में जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने 75 अफसरों को गांव आवंटित करते हुए कहा कि सभी आवंटित गांवों में जाकर निरीक्षण कर वहां की समस्याओं का निराकरण करेंगे. अफसर गांव में ही रात्रि प्रवास (Officers will stay overnight in the village) भी करेंगे.

आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर आम जनमानस को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ ही ग्रामीण स्तर पर समस्याओं के निराकरण के लिए यह प्रयास किया जा रहा है. समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को राजस्व ग्रामों का आवंटन किया गया है. अधिकारी स्वयं गांव में जाकर बैठक का आयोजन करते हुए स्थलीय निरीक्षण करेंगे और गांव में अनिवार्य रूप से रात्रि प्रवास करेंगे, ताकि ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी के साथ ही उनका हल हो सके.

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने 3 सितंबर को जिले के 75 अधिकारियों को चयनित 75 गांवों में स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही विषम परिस्थितियों में रह रहे ग्रामीणों की समस्याओं व उनके निराकरण के लिए रात्रि गांव में ही विश्राम करने के लिए निर्देशित किया है. उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित प्रारूप पर गांव से संबंधित विवरण जैसे गांव की मोटर मार्ग से दूरी, निरीक्षित योजनाओं की संख्या, गांव की मुख्य समस्याएं, संबंधित विभाग का नाम आदि का विवरण (आख्या) उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं. डीएम स्वयं विकास खंड अगस्त्यमुनि के घिमतोली गांव में स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही ग्रामीणों के साथ बैठक व रात्रि प्रवास करेंगे.
ये भी पढ़ेंः एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि में 2500 सीटें कम करने पर छात्रों का हंगामा, काम बंद कराया

इन गांवों में पहुंचेंगे ये अफसरः मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ऊखीमठ के हुड्डू गांव, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी विकास खंड जखोली के जवाड़ी गांव, उप वन संरक्षक अभिमन्यु को सेमी, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर को नारी गांव, सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र सतेराखाल, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा फाफंज, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल तालजामण, उप जिलाधिकारी जखोली परमानंद राम लौंगा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके शुक्ला भुनका, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष रावत स्यूंड गांव, सूचना अधिकारी रती लाल शाह मयकोटी, तहसीलदार बसुकेदार बल्लू लाल पौंठी, तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा गैड, तहसीलदार जखोली राम किशोर ध्यानी ललूड़ी तथा तहसीलदार मंजू राजपूत कोठगी में रात्रि प्रवास करेंगे.

रुद्रप्रयाग: सरकार की योजनाओं का जन-जन तक लाभ पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित (Rudraprayag DM Mayur Dixit) ने जिले के सभी अफसरों को गांव में जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने 75 अफसरों को गांव आवंटित करते हुए कहा कि सभी आवंटित गांवों में जाकर निरीक्षण कर वहां की समस्याओं का निराकरण करेंगे. अफसर गांव में ही रात्रि प्रवास (Officers will stay overnight in the village) भी करेंगे.

आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर आम जनमानस को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ ही ग्रामीण स्तर पर समस्याओं के निराकरण के लिए यह प्रयास किया जा रहा है. समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को राजस्व ग्रामों का आवंटन किया गया है. अधिकारी स्वयं गांव में जाकर बैठक का आयोजन करते हुए स्थलीय निरीक्षण करेंगे और गांव में अनिवार्य रूप से रात्रि प्रवास करेंगे, ताकि ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी के साथ ही उनका हल हो सके.

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने 3 सितंबर को जिले के 75 अधिकारियों को चयनित 75 गांवों में स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही विषम परिस्थितियों में रह रहे ग्रामीणों की समस्याओं व उनके निराकरण के लिए रात्रि गांव में ही विश्राम करने के लिए निर्देशित किया है. उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित प्रारूप पर गांव से संबंधित विवरण जैसे गांव की मोटर मार्ग से दूरी, निरीक्षित योजनाओं की संख्या, गांव की मुख्य समस्याएं, संबंधित विभाग का नाम आदि का विवरण (आख्या) उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं. डीएम स्वयं विकास खंड अगस्त्यमुनि के घिमतोली गांव में स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही ग्रामीणों के साथ बैठक व रात्रि प्रवास करेंगे.
ये भी पढ़ेंः एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि में 2500 सीटें कम करने पर छात्रों का हंगामा, काम बंद कराया

इन गांवों में पहुंचेंगे ये अफसरः मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ऊखीमठ के हुड्डू गांव, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी विकास खंड जखोली के जवाड़ी गांव, उप वन संरक्षक अभिमन्यु को सेमी, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर को नारी गांव, सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र सतेराखाल, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा फाफंज, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल तालजामण, उप जिलाधिकारी जखोली परमानंद राम लौंगा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके शुक्ला भुनका, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष रावत स्यूंड गांव, सूचना अधिकारी रती लाल शाह मयकोटी, तहसीलदार बसुकेदार बल्लू लाल पौंठी, तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा गैड, तहसीलदार जखोली राम किशोर ध्यानी ललूड़ी तथा तहसीलदार मंजू राजपूत कोठगी में रात्रि प्रवास करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.