ETV Bharat / state

केदारनाथ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 16 नवंबर को बंद होगे बाबा के कपाट - केदारनाथ धाम न्यूज

अभीतक करीब 1,18,661 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं, जिसमें 37 हजार ने हेली सर्विस का प्रयोग किया. आंकड़ों के लिहाज के बात करे तो रोज करीब साढ़े तीन हजार तीर्थयात्री धाम पहुंच रहे हैं.

kedarnath-dham
केदारनाथ धाम
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 7:32 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा अपने अंतिम चरण में है. आगामी 16 नवंबर को सुबह 8.30 बजे पर केदारनाथ मंदिर के कपाट पूरी विधि-विधान के साथ शीतकालीन के लिए बंद हो जाएंगे. कपाट बंद होने से पहले धाम में तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी है. बाबा केदार के दर्शन के लिए मंदिर के बाहर लंबी लाइनें लगी हुई है.

केदारनाथ धाम में हुई ताजा बर्फबारी के बाद तापमान में काफी गिरावट आई है. ठंड बढ़ने के बावजूद श्रद्धालुओं में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंचे रहे हैं. हालांकि, इस साल कोरोना की पाबंदियों की वजह से सीमित संख्या में ही श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे थे.

पढ़ें- केदारनाथ में बर्फ की फुहारों के बीच तपस्या करते बाबा का वीडियो वायरल

अभीतक करीब 1,18,661 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके है, जिसमें 37 हजार ने हेली सर्विस का प्रयोग किया. आंकड़ों के लिहाज के बात करें तो रोज करीब साढ़े तीन हजार तीर्थयात्री धाम पहुंच रहे हैं.

केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित अंकित शुक्ला ने कहा कि यात्रा के अंतिम चरण में श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, भक्तों को अभी मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं है, बावजूद इसके भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं आई है. उम्मीद है कि अगले साल बड़ी संख्या में तीर्थयात्री धाम पहुंचेंगे. यात्रा चलने से लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हुये हैं.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा अपने अंतिम चरण में है. आगामी 16 नवंबर को सुबह 8.30 बजे पर केदारनाथ मंदिर के कपाट पूरी विधि-विधान के साथ शीतकालीन के लिए बंद हो जाएंगे. कपाट बंद होने से पहले धाम में तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी है. बाबा केदार के दर्शन के लिए मंदिर के बाहर लंबी लाइनें लगी हुई है.

केदारनाथ धाम में हुई ताजा बर्फबारी के बाद तापमान में काफी गिरावट आई है. ठंड बढ़ने के बावजूद श्रद्धालुओं में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंचे रहे हैं. हालांकि, इस साल कोरोना की पाबंदियों की वजह से सीमित संख्या में ही श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे थे.

पढ़ें- केदारनाथ में बर्फ की फुहारों के बीच तपस्या करते बाबा का वीडियो वायरल

अभीतक करीब 1,18,661 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके है, जिसमें 37 हजार ने हेली सर्विस का प्रयोग किया. आंकड़ों के लिहाज के बात करें तो रोज करीब साढ़े तीन हजार तीर्थयात्री धाम पहुंच रहे हैं.

केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित अंकित शुक्ला ने कहा कि यात्रा के अंतिम चरण में श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, भक्तों को अभी मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं है, बावजूद इसके भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं आई है. उम्मीद है कि अगले साल बड़ी संख्या में तीर्थयात्री धाम पहुंचेंगे. यात्रा चलने से लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हुये हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.