रुद्रप्रयाग: श्रावण मास के पांचवें और अंतिम सोमवार को बाबा केदारनाथ धाम में 4 हजार 526 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए. इसके साथ ही केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों के पहुंचने का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच गया है. 6 मई से लेकर श्रावण के अंतिम सोमवार को सुबह 11 बजे तक केदारनाथ में 10 लाख 2 हजार 974 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए.
दरअसल, बीते दो सालों से कोरोना संक्रमण के कारण चारधाम यात्रा स्थगित चल रही थी. हालांकि इस साल जैसे ही बिना रोकटोक के चारधाम यात्रा शुरू हुआ तो तीर्थयात्रियों की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. केदारनाथ धाम सहित केदार घाटी, कालीमठ घाटी, मदमहेश्वर घाटी और तुंगनाथ घाटी जैसे पर्यटक स्थलों में रिकॉर्ड तोड़ तीर्थ यात्रियों के आवागमन से क्षेत्र का तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय सुदृढ़ होने के साथ मन्दिर समिति की आय में भी इजाफा हुआ है.
आने वाले दिनों में यदि मौसम साफ रहा तो सितम्बर माह से केदारनाथ धाम सहित अन्य तीर्थ स्थलों में आने वाले तीर्थ यात्रियों के आवागमन में इजाफा होने के आसार बने हुए है. मन्दिर समिति के आंकड़ों पर गौर करें तो इस बार भगवान केदारनाथ के कपाट 6 मई को ग्रीष्मकाल के लिए खोले गये थे. इसके बाद से ही लगातार तीर्थयात्रियों के आने का सिलसिला जारी है.
आंकड़ों पर एक नजर:
- पहले दिन 6 मई को 23,512 तीर्थ यात्री कपाटोघ्घाटन के साक्षी बने थे.
- 6 दिनों यानी 11 मई तक ये आंकड़ा एक लाख को पार कर गया था. 11 मई तक 1,14,814 ने दर्शन किए थे.
- आगामी 5 दिनों यानी 16 मई तक ये आंकड़ा बढ़कर 2,027,38 पहुंच गया था.
- अगले एक हफ्ते यानी 23 मई तक ये आंकड़ा बढ़कर 3,12,732 हो गया था.
- 30 मई तक बाबा केदार के दर पर 4,17,768 तीर्थयात्री पहुंच चुके थे.
- 4 जून तक केदारनात धाम में पहुंचे वाले श्रद्धालुओं की संख्या 506407 हो गई थी.
- 9 जून तक आंकड़ा 603830 हो गया था.
- 15 जून तक 705129 तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंचे.
- 26 जून तक ये आंकड़ा 804402 हो गया था.
27 जून के बाद उत्तराखंड में बारिश को दौर शुरू हो गया है. इसके बाद से ही लगातार तीर्थयात्रियों की संख्या में गिरावट आ रही थी. 21 जुलाई को केदारनाथ धाम में दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों का आंकड़ा 902620 के पार पहुंच गया था. 14 जुलाई को जैसे ही श्रावण मास शुरू हुआ है और 16 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होते ही केदारनाथ धाम में फिर से श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई, जिसका असर ये हुआ है कि भारी बारिश के बावजूद श्रावण मास में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं केदारनाथ धाम पहुंचे. 15 अगस्त सुबह तक आंकड़ा 10 लाख को पार कर गया.
सोमवार सुबह 11 बजे तक 1,02,974 तीर्थ यात्री बाबा केदारनाथ के दर पर पहुंच चुके थे. आने वाले दिनों में यदि मौसम के मिजाज कुछ सही रहा तो कपाट बन्द होने तक केदारनाथ धाम में दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों का आंकड़ा 14 लाख के पार पहुंचने की सम्भावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है.
मन्दिर समिति कार्यधिकारी आरसी तिवारी का कहना है कि आगामी सितम्बर माह से केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में इजाफा हो सकता है. मन्दिर समिति के प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्वाण ने बताया कि इस बार केदारनाथ के अलावा गौरी माता मन्दिर गौरीकुण्ड, शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनाराण, शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर, द्वितीय केदार मदमहेश्वर व तृतीय केदार तुंगनाथ धाम सहित सभी तीर्थ स्थलों में तीर्थ यात्रियों के आवागमन में भारी वृद्धि देखने को मिली है.