रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में इस बार रिकार्ड तोड़ श्रद्धालु पहुंचे हैं. इसके साथ ही केदारनाथ धाम की यात्रा के इतिहास में पहली बार अभी तक 14 लाख 35 हजार से अधिक श्रद्धालु (devotee in Kedarnath Dham) केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. अभी भी केदारनाथ के कपाट बंद होने में कुछ दिन का समय शेष बचा हुआ है. ऐसे में उम्मीद है कि धाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में और इजाफा होगा.
बता दें कि छह मई को बाबा केदार (Uttarakhand Kedarnath Dham ) के कपाट खुले थे. अब तक 14 लाख 35 हजार से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं. इससे पहले वर्ष 2019 में सबसे अधिक दस लाख यात्री केदारनाथ गये थे, लेकिन इस बार केदारनाथ यात्रा के सभी पुराने रिकार्ड ध्वस्त हो गये हैं. एक सप्ताह से प्रत्येक दिन 15 हजार के आस-पास भक्त केदारनाथ पहुंच रहे हैं. मॉनसून सीजन में यात्रा में कुछ कमी आई थी, लेकिन मॉनसून सीजन समाप्त होने के बाद यात्रा पुराने स्वरूप में लौट आई है.
पढ़ें-केदारनाथ में अंधाधुंध निर्माण, बढ़ता कार्बन फुटप्रिंट बन रहा एवलॉन्च का कारण, वैज्ञानिकों ने जताई चिंता
इन दिनों केदारनाथ धाम की चोटियों पर बर्फबारी तो मंदिर परिसर में बारिश जारी है. बर्फबारी व बारिश के कारण ठंड भी अत्यधिक बढ़ गई है. बावजूद इसके कड़कड़ाती ठंड और बारिश में भक्त बाबा केदार के दर्शनों के लिये लंबी लाइन लगा रहे हैं. 16-17 जून 2013 की आपदा के बाद शायद ही किसी ने सोचा होगा कि इतनी संख्या में यात्री केदारनाथ पहुंचेंगे. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी (District Disaster Management) नंदन सिंह रजवार ने बताया कि भारी संख्या में इन दिनों श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं.
पढ़ें-मां नंदा की विदाई पर छलके श्रद्धालुओं के आंसू, फिर बुलाने का वादा कर मक्कूमठ किया रवाना
धाम आ रहे यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं और सुरक्षा देने के प्रयास किये जा रहे हैं. केदारनाथ की विधायक शैलारानी रावत (Kedarnath MLA Shailrani Rawat) ने भी केदारनाथ यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों की रिकार्ड संख्या पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि केदारनाथ के प्रति लोगों की आस्था बढ़ गई है. चाहे वह आम आदमी है या वीआईपी, सब बाबा केदार के दर्शनों के लिये आ रहे हैं. इससे यहां के लोगों को रोजगार भी मिल रहा है.
बता दें कि केदारनाथ धाम से भगवान केदारनाथ की डोली 27 अक्टूबर को भैयादूज पर्व के दिन तुला लग्न में सुबह 8 बजे ओंकारेश्वर मंदिर के लिए रवाना होगी. यह डोली दो दिन रात्रि प्रवास करते हुए 29 अक्टूबर को ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचेगी.