रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है. हेली सेवाओं के बाद यात्रियों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. अब तक हेली सेवा से पांच हजार के करीब तीर्थयात्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं. वहीं अभी तक 44 हजार यात्री धाम पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही केदारनाथ स्थित ध्यान गुफा में 24 अक्टूबर तक बुकिंग फुल हो चुकी है. पिछले दस दिनों से यहां हर दिन योग साधक व ध्यान करने वाले श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
बता दें कि कोरोना काल में 29 अप्रैल को भगवान केदारनाथ की यात्रा शुरू हुई थी,लेकिन जुलाई माह तक लाॅकडाउन के चलते केदारनाथ के दर्शनों पर रोक लगाई गई. इसके बाद जिले वासियों को यात्रा पर जाने की अनुमति मिली थी.लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद सभी को दर्शन की अनुमति दे दी गई है. अनलाॅक 5 में छूट मिलने के बाद लगातार यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसके साथ ही केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए हेली सेवा भी शुरू हो गई है.
पढ़ें-जान पर भारी सियासतः उफनती नदी पर जिंदगी लट्ठे के सहारे, आखिर कब जागेगा महकमा?
हेली सेवा को शुरू हुए अभी कुछ दिन ही हुए हैं और हर दिन हेली से एक हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इस बार किराया भी कम किया गया है और गुप्तकाशी से लेकर त्रियुगीनारायण तक हेली सेवा का लाभ यात्रियों को दिया जा रहा है. अब तक हेली सेवा से जहां पांच हजार के करीब तीर्थयात्री बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर चुके हैं
वहीं जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. देवस्थानम बोर्ड की ओर से हर दिन तीन हजार लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. वीकेंड पर ज्यादा श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. सामान्य दिनों में भी संख्या काफी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोनप्रयाग, लिनचैली, भीमबली, गौरीकुंड व केदारनाथ में मेडिकल टीम के माध्यम से थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. सुरक्षा के लिहाज से केदारनाथ धाम में सतर्कता बरती जा रही है.