रुद्रप्रयाग: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में बीते पांच अप्रैल को शहीद हुए तिनसोली निवासी देवेंद्र सिंह के परिजनों को एनएसजी ने गांव में आकर सहयोग राशि का ड्राफ्ट सौंपा. साथ ही शोक संतप्त परिवार को ढांढस भी बंधाया.
कैप्टन रक्षित के नेतृत्व में दो कमांडो ने तहसील ऊखीमठ के तिनसोली गांव में पहुंचकर कुपवाड़ा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए देवेंद्र सिंह के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही वॉलंटियर्स से एकत्रित हुई 11 लाख 20 हजार की धनराशि का डिमांड ड्राफ्ट भी परिजनों को सौंपा. इसके अलावा कुपवाड़ा में दूसरे शहीद हुए संजीव कुमार के घर भी पहुंचकर एनएसजी की अन्य टीम ने इसी राशि का चेक परिजनों को सौंपा.
यह भी पढ़ें: रामनगर: 19 वर्षीय युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, 17 मई को हैदराबाद से लौटा था युवक
दरअसल, जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए तिनसोली निवासी हवलदार देवेंद्र सिंह ने एक आतंकवादी को मार गिराते हुए देश के लिए शहीद हो गए थे. एनएसजी ने खुद के संसाधनों से धन एकत्रित करके 11 लाख 20 हजार के दो डिमांड ड्राफ्ट शहीद के परिजनों को सौंपे. उन्होंने कहा कि देवेंद्र सिंह बहादुर और निडर इंसान थे. आतंकवादियों से घिरने के बाद भी बड़ी बहादुरी से उनका सामना किया और अंत में वीरगति को प्राप्त हो गए. साथ ही कहा कि जवान पूरी तन्मयता के साथ बॉर्डर पर अपने देश की हिफाजत कर रहे हैं, जिससे आम जन बेखौफ होकर जी सके. वहीं भविष्य में भी इन परिवारों को बेहतर सहयोग प्रदान करने की बात कही.