रुद्रप्रयागः लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष, पारदर्शी और समुचित ढंग से संपंन कराये जाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग लगातार कार्य कर रहा है. आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहे निर्वाचन व्यय की निगरानी के लिए प्रेक्षक पौड़ी चन्द्र विजय एवं रुद्रप्रयाग राम कृष्ण केडिया की नियुक्ति की गई है. दोनों अधिकारियों द्वारा पौड़ी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले कुल नौ अभ्यर्थिंयों की निर्वाचन व्यय पंजिका का द्वितीय निरीक्षण जिला कार्यालय सभागार रुद्रप्रयाग में किया गया.
इस अवसर पर व्यय प्रेक्षक ने समस्त चुनाव लड़ने वाले दल एवं उम्मीदवारों की व्यय लेखा पंजिका का मिलान लेखा टीम के शैडो ऑब्जर्वर पंजिका से किया गया, जिसमें अभी तक समस्त उम्मीदवारों का व्यय निर्धारित व्यय राशि 70 लाख के भीतर पाया गया.
इस अवसर पर मात्र पांच अभ्यर्थियों उपस्थित थे तथा शेष चार उम्मीदवार यूकेडी से शांति प्रसाद भट्ट, यूकेडी डेमोक्रेटिक दिलेन्द्र पाल और निर्दलीय आनंद मणि जोशी, भागवत प्रसाद को रिटर्निंग ऑफिसर धीराज सिंह ने नोटिस जारी किया. शेष उम्मीदवार यथाशीघ्र पंजिका पूर्ण कर व्यय का ब्यौरा का मिलान कराएं. समय न करने पर संबंधित उम्मीदवार की अग्रिम कार्यों की अनुमतियों पर रोक लगा दी जाएगी.
जिला कार्यालय सभागार में व्यय प्रेक्षक चन्द्र विजय व रामकृष्ण केडिया ने समस्त सहायक व्यय प्रेक्षकों के साथ कार्य में आने वाली बाधाओं व उनके समाधान पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. उन्होंने कहा कि समस्त गाड़ियों की सघन चेकिंग अभियान, 10 लाख से अधिक नगद राशि पाये जाने पर तुरन्त आयकर विभाग को सूचित करने, निर्धारित प्रारूपों में रिपोर्टिंग करने, स्टार प्रचारक के आने पर हेलीकाप्टर की चैकिंग करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ेंः PM मोदी पर प्रीतम सिंह का जबरदस्त हमला, कहा- BJP जो कहती है उसे कभी पूरा नहीं करती
इस अवसर पर सहायक व्यय प्रेक्षक को चुनाव की तिथि के नजदीक आने के साथ ही अपने अधीन एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, लेखा टीम को अधिक सर्तकता, सजगता बरतने के निर्देश भी दिए गए. मतदान तिथि से 48 घंटे पूर्व प्रचार-प्रसार बन्द हो जाएगा. इस अवधि में अत्यधिक सर्तकता की आवश्यकता है, जिससे सशक्त लोकतंत्र की गरिमा बनी रहे.