रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के नेतृत्व में जिला कार्यालय सभागार में अधिकारियों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को 336 ग्राम पंचायतों के प्रत्येक गांव के लिए एक नोडल अधिकारी तैनात करने को कहा है. इनकी जिम्मेदारी बाहर से आए व्यक्तियों पर निगरानी करने के साथ अन्य कार्यों की होगी. इसके साथ ही उन व्यक्तियों की रिपोर्टिंग नोडल अधिकारी द्वारा कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराई जाएगी.
बता दें कि जिलाधिकारी ने गांव में नियुक्त नोडल अधिकारी को लॉकडाउन संबंधित नियमों को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति गांव में घूमता हुआ पाया जाता है तो तत्काल कंट्रोल रूम में जानकारी दें. ऐसे व्यक्तियों को सचिन इंटरनेशनल में क्वारन्टीन कर दिया जाएगा. जिलाधिकारी में बताया कि गांव में ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, पटवारी, एडीओ की तैनाती की जाएगी. इसके साथ ही नगरपालिका और जिला पंचायत के सभी पर्यावरण मित्रों को भी कोरोना संक्रमण से बचाव का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
वहीं इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह, सीडीओ सरदार सिंह चौहान, सीएमओ डॉ एसके झा, सीवीओ डॉ रमेश सिंह नितवाल, डीडीओ मनविंदर कौर, एसडीएम सदर बृजेश तिवारी, ऊखीमठ वरुण अग्रवाल, जखोली एनएस नगन्याल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.