ETV Bharat / state

आज मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे एनएचएम कर्मचारी, मांगों को लेकर हल्लाबोल जारी - District Headquarter Rudraprayag

रुद्रप्रयाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों ने 2 सूत्रीय मांगों को लेकर शहर भर में रैली निकाली और उसके बाद रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मियों ने नये बस अड्डे पर सभा का आयोजन भी किया. कर्मियों ने आज (23 दिसंबर) को सीएम आवास घेराव की चेतावनी दी है.

Rudraprayag
रुद्रप्रयाग
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 6:07 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 6:13 AM IST

रुद्रप्रयागः हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान और आउटसोर्स से भर्ती प्रक्रिया को खत्म करने की मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के (National Health Mission) संविदा कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में जोरदार प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद मुख्यालय समीप नये बस अड्डे पर सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सरकार पर कर्मचारियों के साथ उत्पीड़न करने का आरोप लगाया.

रुद्रप्रयाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी अपनी दो सूत्रीय मांग को लेकर कार्य बहिष्कार पर हैं. एनएचएम कर्मियों का कार्य बहिष्कार 16वें दिन भी जारी रहा. बुधवार 16वें दिन एनएचएम स्वास्थ्य कर्मियों ने जिला मुख्यालय तक रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. एनएचएम स्वास्थ्य कर्मियों ने मुख्यालय नजदीक नए बस अड्डे पर सभा का भी आयोजन किया.

इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के पक्ष में कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के बाद उनकी ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया गया है. यहां तक कि स्वास्थ्य निदेशक ने मौखिक रूप से आश्वासन दिया कि एनएचएम कर्मियों की मांगों पर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन कर्मचारियों के हित में कोई भी लिखित आश्वासन नहीं दिया गया है, जिससे कर्मियों में आक्रोश बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः खनन में लगे वाहन स्वामियों ने की भाड़ा बढ़ाए जाने की मांग, SDM परिसर का किया घेराव

उन्होंने कहा कि एनएचएम कर्मी पिछले 17 वर्षों से स्वास्थ्य सेवाओं में पूरी ईमानदारी के साथ सेवाएं दे रहे हैं. साथ ही कोविड महामारी के दौरान कर्मचारियों ने दिन-रात काम किया. बावजूद इसके उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि आज (23 दिसंबर) को एनएचएम कर्मचारी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे, जबकि 24 दिसंबर को सचिवालय का घेराव किया जाएगा. इसके बाद भी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो कर्मचारी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल आंदोलन शुरू करेंगे.

वहीं, एनएचएम कर्मचारियों के बहिष्कार के चलते इमरजेंसी सेवाएं पूरी तरह प्रभावित हो गई है. इसके अलावा बाल स्वास्थ्य टीकाकरण, जननी सुरक्षा कार्यक्रम, कोविड टीकाकरण, कोविड सैंपलिंग, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम प्रभावित हो गए हैं. इधर, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी एवं जिला प्रवक्ता नरेंद्र बिष्ट ने एनएचएम कर्मियों के आंदोलन को समर्थन दिया और जल्द से जल्द सरकार से कर्मियों की मांगों को पूरा करने की मांग की है.

रुद्रप्रयागः हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान और आउटसोर्स से भर्ती प्रक्रिया को खत्म करने की मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के (National Health Mission) संविदा कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में जोरदार प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद मुख्यालय समीप नये बस अड्डे पर सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सरकार पर कर्मचारियों के साथ उत्पीड़न करने का आरोप लगाया.

रुद्रप्रयाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी अपनी दो सूत्रीय मांग को लेकर कार्य बहिष्कार पर हैं. एनएचएम कर्मियों का कार्य बहिष्कार 16वें दिन भी जारी रहा. बुधवार 16वें दिन एनएचएम स्वास्थ्य कर्मियों ने जिला मुख्यालय तक रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. एनएचएम स्वास्थ्य कर्मियों ने मुख्यालय नजदीक नए बस अड्डे पर सभा का भी आयोजन किया.

इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के पक्ष में कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के बाद उनकी ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया गया है. यहां तक कि स्वास्थ्य निदेशक ने मौखिक रूप से आश्वासन दिया कि एनएचएम कर्मियों की मांगों पर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन कर्मचारियों के हित में कोई भी लिखित आश्वासन नहीं दिया गया है, जिससे कर्मियों में आक्रोश बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः खनन में लगे वाहन स्वामियों ने की भाड़ा बढ़ाए जाने की मांग, SDM परिसर का किया घेराव

उन्होंने कहा कि एनएचएम कर्मी पिछले 17 वर्षों से स्वास्थ्य सेवाओं में पूरी ईमानदारी के साथ सेवाएं दे रहे हैं. साथ ही कोविड महामारी के दौरान कर्मचारियों ने दिन-रात काम किया. बावजूद इसके उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि आज (23 दिसंबर) को एनएचएम कर्मचारी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे, जबकि 24 दिसंबर को सचिवालय का घेराव किया जाएगा. इसके बाद भी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो कर्मचारी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल आंदोलन शुरू करेंगे.

वहीं, एनएचएम कर्मचारियों के बहिष्कार के चलते इमरजेंसी सेवाएं पूरी तरह प्रभावित हो गई है. इसके अलावा बाल स्वास्थ्य टीकाकरण, जननी सुरक्षा कार्यक्रम, कोविड टीकाकरण, कोविड सैंपलिंग, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम प्रभावित हो गए हैं. इधर, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी एवं जिला प्रवक्ता नरेंद्र बिष्ट ने एनएचएम कर्मियों के आंदोलन को समर्थन दिया और जल्द से जल्द सरकार से कर्मियों की मांगों को पूरा करने की मांग की है.

Last Updated : Dec 23, 2021, 6:13 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.