रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि विकासखंड के कुमोली गांव में रहने वाली गीता कुमोली का बाबा केदार की डोली यात्रा पर गाया नया गाना, इन दिनों सभी की जुबां पर चढ़ा हुआ है. इस गाने के बोल गीता कुमोला ने एक लंबे प्रयास के बाद अपने हुनर के जादू बिखेर कर अनुकरणीय मिसाल पेश की है. बता दें, उनका ये गाना तब आया है तब चारधाम यात्रा 2019 की शुरुआत होने वाली है.
पढ़ें- अभी भी अधर में लटकी है केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा, 7 मई को हाई कोर्ट में होगी सुनवाई
बता दें, गीता कुमोला ने अब तक कई गढ़वाली एलबम किए हैं. उनका नया गाना 'केदारनाथ यात्रा डोली' दर्शकों को खूब भा रहा है. इस गानें के जरिए गीता कुमोला ने बाबा केदारनाथ की डोली रवाना होने से लेकर धाम में विराजमान होने तक का पूरा चित्रण किया गया है. उनकी बचपन की ख्वाहिश थी कि लोक संस्कृति, विरासत, धार्मिक परम्पराओं को गानों में पिरोह कर खत्म हो रही संस्कृति को जिंदा रखने की.
इसके अलावा उन्होंने गढ़वाली में अछरी जागर व पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की याद मं 'तुम छन बार्डर', 'ढोल बजे' सहित तमाम गढ़वाली गानों के जरिए अपनी आवाज को बिखेरा है. गीता कुमोला का ये नया गाना दर्शकों को खूब भा रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">