ETV Bharat / state

गीता कुमोला ने अपनी आवाज का बिखेरा जादू, दर्शकों को खूब भा रहा केदारनाथ डोली यात्रा गीत - केदारनाथ यात्रा

बाबा केदारनाथ डोली यात्रा पर गढ़वाली सिंगर गीता कुमोला का एक नया गाना रिलीज हुआ है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

केदारनाथ डोली यात्रा गीत
author img

By

Published : May 2, 2019, 9:04 AM IST

Updated : May 2, 2019, 9:48 AM IST

रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि विकासखंड के कुमोली गांव में रहने वाली गीता कुमोली का बाबा केदार की डोली यात्रा पर गाया नया गाना, इन दिनों सभी की जुबां पर चढ़ा हुआ है. इस गाने के बोल गीता कुमोला ने एक लंबे प्रयास के बाद अपने हुनर के जादू बिखेर कर अनुकरणीय मिसाल पेश की है. बता दें, उनका ये गाना तब आया है तब चारधाम यात्रा 2019 की शुरुआत होने वाली है.

पढ़ें- अभी भी अधर में लटकी है केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा, 7 मई को हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

बता दें, गीता कुमोला ने अब तक कई गढ़वाली एलबम किए हैं. उनका नया गाना 'केदारनाथ यात्रा डोली' दर्शकों को खूब भा रहा है. इस गानें के जरिए गीता कुमोला ने बाबा केदारनाथ की डोली रवाना होने से लेकर धाम में विराजमान होने तक का पूरा चित्रण किया गया है. उनकी बचपन की ख्वाहिश थी कि लोक संस्कृति, विरासत, धार्मिक परम्पराओं को गानों में पिरोह कर खत्म हो रही संस्कृति को जिंदा रखने की.

इसके अलावा उन्होंने गढ़वाली में अछरी जागर व पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की याद मं 'तुम छन बार्डर', 'ढोल बजे' सहित तमाम गढ़वाली गानों के जरिए अपनी आवाज को बिखेरा है. गीता कुमोला का ये नया गाना दर्शकों को खूब भा रहा है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि विकासखंड के कुमोली गांव में रहने वाली गीता कुमोली का बाबा केदार की डोली यात्रा पर गाया नया गाना, इन दिनों सभी की जुबां पर चढ़ा हुआ है. इस गाने के बोल गीता कुमोला ने एक लंबे प्रयास के बाद अपने हुनर के जादू बिखेर कर अनुकरणीय मिसाल पेश की है. बता दें, उनका ये गाना तब आया है तब चारधाम यात्रा 2019 की शुरुआत होने वाली है.

पढ़ें- अभी भी अधर में लटकी है केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा, 7 मई को हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

बता दें, गीता कुमोला ने अब तक कई गढ़वाली एलबम किए हैं. उनका नया गाना 'केदारनाथ यात्रा डोली' दर्शकों को खूब भा रहा है. इस गानें के जरिए गीता कुमोला ने बाबा केदारनाथ की डोली रवाना होने से लेकर धाम में विराजमान होने तक का पूरा चित्रण किया गया है. उनकी बचपन की ख्वाहिश थी कि लोक संस्कृति, विरासत, धार्मिक परम्पराओं को गानों में पिरोह कर खत्म हो रही संस्कृति को जिंदा रखने की.

इसके अलावा उन्होंने गढ़वाली में अछरी जागर व पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की याद मं 'तुम छन बार्डर', 'ढोल बजे' सहित तमाम गढ़वाली गानों के जरिए अपनी आवाज को बिखेरा है. गीता कुमोला का ये नया गाना दर्शकों को खूब भा रहा है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

---------- Forwarded message ---------
From:rohit dimri <rohitdimri125@gmail.com>
Date: Wed, May 1, 2019, 5:17 PM
Subject: दर्शकों को भा रहा केदारनाथ यात्रा डोली 2019 गीत
To: <ukinput@etvbharat.com>
Cc: Kiran Kant <kirankantharidwar@gmail.com>, <kirankant.sharma@etvbharat.com>



दर्शकों को भा रहा केदारनाथ यात्रा डोली 2019 गीत
नवोदित गायिका गीता कुमोला ने गाया है यह गीत, लम्बे संघर्ष के बाद मिली सफलता 
भगवान केदार की डोली रवाना से लेकर धाम में विराजमान तक का दिखाया गया है दृश्य
रुद्रप्रयाग। कहते हैं प्रतिभा का प्रभाव रोके नहीं रूकता है। तब बचपन की ख्वाहिश पूरी करनी हो या फिर अपने हुनर को निखारना हो। जी हां एक ऐसी ही प्रतिभा की धनी हैं श्रीमती गीता कुमोला, जिन्होंने भगीरथ प्रयास एवं लम्बी जद्दोजहद के बाद अपने हुनर के जादू बिखेर कर अनुकर्णीय मिसाल कायम की है। उनकी बचपन की ख्वाहिश थी कि लोक संस्कृति, विरासत, धार्मिक परम्पराओं को गानों में पिरोह कर खत्म हो रही संस्कृति को जिंदा रखने की। 
मूलतः विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के ग्राम कुमोली निवासी श्रीमती गीता कुमोला ने अब तक कई गढ़वाली एलबम निकाली हैं, लेकिन उनका “केदारनाथ यात्रा डोली” पर आया नया गीत दर्शकों को खूब भा रहा है। उन्होंने विश्वविख्यात धार्मिक स्थल श्री केदारनाथ की डोली यात्रा को अपने चिर-परिचित अंदाज में गढ़वाली धार्मिक गाने के माध्यम से उजागर कर जनपद में एक नई छाप छोड़ी है। इसके अलावा उन्होंने गढ़वाली में अछरी जागर, पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की भावनाओं को उकेर कर तुम छन बार्डर, ढोल बजे आदि गढ़वाली गानों को अपनी भावनात्मक आवाज में प्रस्तुत कर हर किसी का दिल जीत लिया है। यह गढ़वाली गाने इनके द्वारा यू-ट्यूब चैनल जीके फिल्मस के जरिये दर्शकों को खूब भा रहा है। श्रीमती गीता कुमोला ने बताया कि बचपन से ही उनका सपना सिंगर बनने का रहा है। घर में संगीत का कोई माहौल नहीं था, बावजूद इसके कभी हार नहीं मानी और रात-दिन मेहनत कर गायिका के रूप में उभरने की ठान ली। बताया कि गीतकार जगदीश चमोला से वे काफी प्रभावित हुई। उन्होंने उन्हें प्रोत्साहित भी किया और उनके लिए गीत भी लिखे। उनके लिखे सभी गीत काफी प्रभावशाली हैं। बताया कि शादी के बाद पति कुलदीप कुमोला ने भी पूरा साथ दिया, जिसकी बदौलत उन्होंने कई गानों को यू-ट्यूब के माध्यम से दर्शकों के सामने रखा। उनके नये गाने केदारनाथ यात्रा डोली को जगदीश चमोला ने लिखा है, जबकि संगीत विकास भारद्वाज व कैमरापर्सन की भूमिक बबलू जंगली ने निभाई। उनका केदारनाथ पर आधारित गीत दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और चंद दिनों में ही गाने में हजारों व्यूवर्स आ चुके हैं। बताया कि गीत में पंचकेदार गद्दीस्थल आंेकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से भगवान केदारनाथ की डोली रवाना होने से लेकर केदारधाम पहुंचने तक के क्षणों को दर्शाया गया है। कहा कि लम्बी जद्दोजहद के बाद उन्हें सफलता मिली है। आगे भी उनके नये गाने दर्शकों को काफी प्रभावित करेंगे। 
फोटोः गायिका गीता कुमाला 

Last Updated : May 2, 2019, 9:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.