रुद्रप्रयाग: भारतीय जनता पार्टी के नगराध्यक्ष एवं बेलनी वॉर्ड के नगर सभासद सुरेंद्र रावत को जिला योजना समिति का सदस्य नामित किया गया है. उनके चयन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि इससे नगर के विकास को गति मिलेगी.
ये भी पढ़ें: आस्था की डुबकी: हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा घाटों पर उमड़ा जनसैलाब
नगर पालिका रुद्रप्रयाग में आयोजित डीपीसी सदस्य के लिए चुनाव प्रक्रिया में तीन सदस्यों ने दावेदारी की थी. जिसमें रुद्रप्रयाग नगर पालिका एवं अगस्त्यमुनि नपं, ऊखीमठ नपं, तिलवाड़ा नपं से कुल 22 सभासदों द्वारा मतदान किया गया. लेकिन, कुल 15 सभासदों ने ही मतदान किया. जिसमें 14 मत सुरेंद्र रावत को मिले हैं. जिलाधिकारी मनुज गोयल द्वारा सुरेंद्र रावत को जिला योजना समिति का सदस्य निर्वाचित घोषित कया गया.