रुद्रप्रयागः प्रदेश में भारी बारिश के चलते जन-जीवन प्रभावित है. रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के भ्रमण पर पहुंचे सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी.
उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता प्रदान की गई है और अब वहां के विकास के लिए कार्य किया जाएगा. प्राकृतिक दैवीय आपदाएं किसी के हाथ में नहीं हैं, कहीं भी आ सकती हैं. इसके लिए सभी को तैयार रहना चाहिए. यह एक ऐसी मुसीबत है जिससे निपटने के लिए पहले से तैयारी का होना जरूरी है.
बता दें कि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते रुद्रप्रयाग एवं चमोली जनपद में भारी नुकसान हुआ है. लोगों को अपने आशियानों को गंवाना पड़ा है. वहीं इस प्राकृतिक आपदा में जनहानि के साथ ही भारी संख्या में पशु हानि भी हुई है.
उन्होंने बताया कि इस बार संसद सत्र काफी लम्बा चला है. संसद में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं. अनुच्छेद 370 एवं 35ए पास हुआ है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इतिहास रच दिया है. साथ ही कहा.कि देश के विकास में भाजपा की सोच सबसे आगे है. पंचायत चुनाव में तीन बच्चे और एजुकेशन के सवाल पर गढ़वाल सांसद ने कहा कि इस मामले में भाजपा की मंशा साफ है, इससे दूरगामी परिणाम सामने आएंगे.