ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: सांसद तीरथ सिंह रावत ने डांगसेरा-चिनग्वाड़ मोटरमार्ग का किया शिलान्यास

सांसद तीरथ सिंह रावत ने रुद्रप्रयाग में डांगसेरा-चिनग्वाड़ मोटरमार्ग का शिलान्यास किया. 5 करोड़ 96 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इस सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत किया जा रहा है.

rudraprayag
सांसद तीरथ सिंह रावत ने सड़क का किया शिलान्यास
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 4:09 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 4:43 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिले के धनपुर क्षेत्र का अंतिम गांव चिनग्वाड़ शीघ्र ही सड़क मार्ग से जुड़ने जा रहा है. गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने इस सड़क निर्माण के लिए भूमि का शिलान्यास किया. वहीं, तूना-बौंठा मोटरमार्ग से डांगसेरा-चिनग्वाड़ मोटरमार्ग का प्रथम चरण का निर्माण कार्य 5 करोड़ 96 लाख रुपए की लागत से पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना) विभाग की ओर से किया जायेगा.

मंगलवार को गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने 10किमी सड़क योजना का शिलान्यास किया. उस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क के अभाव में ग्रामीण 4 से 5 किमी पैदल चलकर जिला मुख्यालय पहुंचते हैं. ऐसे में ग्रामीणों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लिहाजा, केन्द्र सरकार हर गांव को सड़क योजना से जोड़ रही है. इस सड़क का निर्माण होने से चिनग्वाड़, डांगसेरा, छौड़ा, मोलखंडी सहित 2 हजार की आबादी को फायदा होगा.

सांसद तीरथ सिंह रावत ने सड़क का किया शिलान्यास

ये भी पढ़े: कोरोना को लेकर कांग्रेस का सरकार पर हमला, कहा- प्रदेश में व्यवस्थाएं ना के बराबर

सांसद ने कहा कि शीघ्र ही सड़क से वंचित सभी गांवों को यातायात से जोड़ा जायेगा. विधायक भरत सिंह चौधरी ने सांसद तीरथ सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए समस्त क्षेत्र की ओर से उनका धन्यवाद किया. विधायक चौधरी ने कहा की डांगसेरा-चिनग्वाड सड़क के शिलान्यास के साथ आज धनुपर क्षेत्र का अन्तिम गांव भी सड़क मार्ग से जुड़ जाएगा.

विधायक भरत सिंह चौधरी धनुपर और रानीगढ़ क्षेत्र के जो सड़क से वंचित गांव थे, उन सभी गांवों को सड़क से जोड़ने का धरातल पर निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें धनपुर और रानीगढ़ क्षेत्र में पीएमजीएसवाई के तहत 8 सड़कों पर 50 करोड़ की लागत से कार्य गतिमान है. सड़क का उद्घाटन होने पर ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए सांसद तीरथ सिंह रावत व विधायक भरत सिंह चौधरी का आभार प्रकट किया.

रुद्रप्रयाग: जिले के धनपुर क्षेत्र का अंतिम गांव चिनग्वाड़ शीघ्र ही सड़क मार्ग से जुड़ने जा रहा है. गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने इस सड़क निर्माण के लिए भूमि का शिलान्यास किया. वहीं, तूना-बौंठा मोटरमार्ग से डांगसेरा-चिनग्वाड़ मोटरमार्ग का प्रथम चरण का निर्माण कार्य 5 करोड़ 96 लाख रुपए की लागत से पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना) विभाग की ओर से किया जायेगा.

मंगलवार को गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने 10किमी सड़क योजना का शिलान्यास किया. उस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क के अभाव में ग्रामीण 4 से 5 किमी पैदल चलकर जिला मुख्यालय पहुंचते हैं. ऐसे में ग्रामीणों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लिहाजा, केन्द्र सरकार हर गांव को सड़क योजना से जोड़ रही है. इस सड़क का निर्माण होने से चिनग्वाड़, डांगसेरा, छौड़ा, मोलखंडी सहित 2 हजार की आबादी को फायदा होगा.

सांसद तीरथ सिंह रावत ने सड़क का किया शिलान्यास

ये भी पढ़े: कोरोना को लेकर कांग्रेस का सरकार पर हमला, कहा- प्रदेश में व्यवस्थाएं ना के बराबर

सांसद ने कहा कि शीघ्र ही सड़क से वंचित सभी गांवों को यातायात से जोड़ा जायेगा. विधायक भरत सिंह चौधरी ने सांसद तीरथ सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए समस्त क्षेत्र की ओर से उनका धन्यवाद किया. विधायक चौधरी ने कहा की डांगसेरा-चिनग्वाड सड़क के शिलान्यास के साथ आज धनुपर क्षेत्र का अन्तिम गांव भी सड़क मार्ग से जुड़ जाएगा.

विधायक भरत सिंह चौधरी धनुपर और रानीगढ़ क्षेत्र के जो सड़क से वंचित गांव थे, उन सभी गांवों को सड़क से जोड़ने का धरातल पर निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें धनपुर और रानीगढ़ क्षेत्र में पीएमजीएसवाई के तहत 8 सड़कों पर 50 करोड़ की लागत से कार्य गतिमान है. सड़क का उद्घाटन होने पर ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए सांसद तीरथ सिंह रावत व विधायक भरत सिंह चौधरी का आभार प्रकट किया.

Last Updated : Sep 1, 2020, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.