रुद्रप्रयाग: प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत स्वीकृत कुणजेठी-ब्यूंखी मोटरमार्ग का भूमि पूजन के साथ विधिवत शुभारंभ किया गया. इस दौरान ब्यूंखी, कुणजेठी और बेडूला के ग्रामीणों में खासा उत्साह दिखाई दिया. इस मौके पर केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने कहा कि अब कोटमा- स्यांसू, त्रियुगीनारायण-तोषी, अकतोली-गौंडार और मस्ता-कालीमठ मोटरमार्ग निर्माण के लिए सामूहिक पहल की जाएगी.
बता दें कि रुद्रप्रयाग में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 422.06 रुपये की लागत से 7.5 किमी मोटरमार्ग के निर्माण का शुभारंभ किया गया. वहीं मार्ग निर्माण को लेकर ग्रामीणों में खुशी की लहर है. वहीं, पूर्व विधायक शैलारानी रावत ने बताया कि ग्रामीणों के संघर्ष की बदौलत आज कामयाबी मिली है. जिसका परिणाम कुणजेठी व ब्यूंखी के ग्रामीणों को मिल चुका है. जनप्रतिनिधि हमेशा जन सेवा के लिए समर्पित रहता है, तभी विकास कार्यों को गति मिलती है.
पढ़ें: कोरोना वैक्सीन पर उत्तराखंड में सियासत तेज, कांग्रेस बोली- नहीं लगवाएंगे वैक्सीन
वहीं, जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने बताया कि क्षेत्र के अन्तर्गत जो गांव सड़क सुविधा से अछूते हैं, उन्हें यातायात से जोड़ने के लिए सामूहिक पहल की जाएगी. बरसात से क्षतिग्रस्त खेतों और पैदल सम्पर्क मार्गों की मरम्मत के लिए सिंचाई विभाग द्वारा 58 लाख का प्रस्ताव तैयार किया गया है.