रुद्रप्रयाग: गुप्तकाशी के त्यूड़ी गांव में महिला के खुदकुशी मामले में पुलिस ने आरोपी सास को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गुप्तकाशी के त्यूड़ी गांव में कुसुम नाम की महिला ने खुदकुशी कर ली थी. पीड़ित परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज मांगने और खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.
मृतक कुसम के पिता के अनुसार बीते 28 नवबंर को उन्होंने अपनी बेटी की शादी त्यूड़ी निवासी विपिन सिंह रावत से की थी. शादी के बाद से विपिन और उसके परिजन कुसुम को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. जिससे परेशान होकर उसने ससुराल में ही खुदकुशी कर ली.
ये भी पढ़ें: देहरादून: बेसहारों के बने अन्नदाता, इस चौकी की चर्चा है हर तरफ...
पीड़ित परिजनों के मुताबिक मृतका का पति विपिन सिंह रावत भारतीय सेना कार्यरत है. शादी के बाद भी विपिन का किसी महिला के साथ अवैध संबंध थे. मृतका कुसुम ने जब इस बात का विरोध किया तो विपिन और उसके परिजन 15 लाख रुपए मायके से लाने का दबाव बनाने लगे और उसे घर से निकालने की धमकी देने लगे.
जिससे तंग आकर उसने खुदकुशी कर ली. पीड़ित परिजन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए सास को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही विपिन की गिरफ्तारी के लिए उसकी यूनिट को पत्र लिखा गया है.