रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधायक मनोज रावत की पहल पर आजादी के बाद से अभी तक शहीद हुए केदारघाटी के 30 वीर सैनिकों की मूर्तियां उनके गांव के विद्यालयों में लगाई जा रही हैं. इस पहल का शुभारंभ सेना मेडल प्राप्त राइफल मैन उमेश चंद्र नौटियाल की मूर्ति का अनावरण के साथ किया गया. पहल के तहत अमर शहीद राइफल मैन उमेश नौटियाल की मूर्ति का अनावरण ऊखीमठ तहसील के अंतर्गत परकंडी गांव के राजकीय इंटर कॉलेज में किया गया.
जानकारी के मुताबकि, उमेश नौटियाल 36 आर आर/12 गढ़वाल राइफल में कार्यरत रहते हुए 1999 में ऑपरेशन रक्षक में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए थे. शहीद उमेश चंद्र की मूर्ति अनावरण समारोह में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, महिलाएं, छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों ने भाग लिया. वहीं, केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में 30 अमर शहीदों की मूर्तियां विधायक निधि से लगवाई जाएंगी. इससे नई पीढ़ी को देशसेवा के लिए प्रेरणा मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा पहुंचे पौड़ी, कार्यकर्ताओं से वोट डलवाकर किया दावेदारों का चुनाव, हाईकमान लगाएगा मुहर
कार्यक्रम में विधायक मनोज रावत ने शहीद की माता पार्वती देवी को सम्मानित करते हुए राजकीय इंटर कॉलेज के परिसर में विधि-विधान से शहीद की मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान पूरा परिसर शहीद उमेश अमर रहें के नारों से गूंजता रहा. विधायक ने कार्यक्रम के दौरान आस-पास की ग्राम पंचायतों की महिला मंगल दलों के सदस्यों को सम्मानित भी किया.