रुद्रप्रयाग: विकासखण्ड जखोली के वासुदेव जनता इंटर कालेज गंगानगर में 12 लाख की धनराशि से निर्मित विद्यालय भवन का निर्माण पूरा हो गया है. जिसका विधायक भरत सिंह चौधरी ने लोकार्पण किया. इस दौरान विद्यालय प्रबंधन की ओर से 90 से ज्यादा लोगों को सम्मानित किया गया. साथ ही बोर्ड परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने और खेल प्रतियोगिता में अव्वल आने पर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों को मत्र-मुग्ध कर दिया.
इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने विधायक निधि से शानदार भवन निर्माण कराने पर विद्यालय प्रंबधन को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि वे अपनी विधायक निधि की कुल राशि का लगभग 52 प्रतिशत से अधिक राशि शिक्षा पर खर्च कर चुके हैं. जिसमें इंटर कालेज, हाईस्कूलों में ई-लर्निग, इन्वर्टर, विद्यालयों में भवन निर्माण, फर्नीचर और विज्ञान उपकरणों के लिए धनराशि दी गई है.
ये भी पढ़े: विदेशी लकड़ियों से बनी ईको हट्स बनीं खंडहर, करोड़ों रुपये बर्बाद
उन्होंने कहा कि बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं. जल्द ही विधानसभा क्षेत्र के सभी जूनियर हाईस्कूलों को कम्यूटर और प्रोजेक्टर के माध्यम से आधुनिक शिक्षा से जोड़ा जाएगा. साथ ही प्राथमिक विद्यालयों को टाट-पट्टी से मुक्त भी किया जाएगा.