रुद्रप्रयाग: विकासखंड जखोली के अंतर्गत भरदार क्षेत्र में 3 करोड़ 66 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क और पेयजल आपूर्ति योजना का विधायक भरत सिंह चौधरी ने शिलान्यास किया है. भरदार इलाके का सकन्याणा गांव मुख्य सड़क से तीन किमी दूर है, जिसकी वजह से ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. ग्रामीण पिछले 25 सालों से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे.
विधायक भरत चौधरी ने सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना योजना के तहत स्वीकृति दिलाई थी. जिसमें चार किमी सड़क का निर्माण तिलवाड़ा-सौंराखाल मोटरमार्ग से सकन्याणा-ग्वाड़ीखाल तक दो करोड़ तीन लाख की लागत से किया जाना है. इसके साथ विधायक ने मठियाणागढ़ से मठियाणाखाल गांव तक के लिए तीन लाख की लागत से बनाई जा रही पेयजल योजना का भी शिलान्यास किया. इस परियोजना के पूरा होते ही इलाके में पानी समस्या दूर हो जाएगी.
पढ़ें- वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे : बच्चों में इन लक्षणों को न करें अनदेखा, हो सकता है ब्रेन ट्यूमर
इसके साथ ही विधायक ने भरदार क्षेत्र में ही घेंघड ग्राम पंचायत में एक करोड़ 60 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का भी शिलान्यास किया. इस दौरान विधायक ने भरदार क्षेत्र में प्रधानगणों और क्षेत्र पंचायतों को मास्क वितरण किए. वहीं सड़क की सौगात मिलने पर सभी क्षेत्रवासियों ने विधायक का धन्यवाद ज्ञापन किया.