रुद्रप्रयाग: सिलगढ़ पट्टी के ग्राम पंचायत जैली, टाट व धनकुड़ी में विधायक निधि से साढ़े 12 लाख की लागत से निर्मित योजनाओं का विधायक भरत चौधरी ने लोकार्पण किया. इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया. जिसके निराकरण का विधायक ने आश्वासन दिया.
विधायक भरत चौधरी ने ग्राम पंचायत जैली में तीन लाख की लागत से पांडव मंडप, टाट गांव में साढ़े चार लाख की लागत से पंचायती चौक व धनकुड़ी महादेव मंदिर में पांच लाख की लागत से बनी धर्मशाला का लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनता की हर समस्या का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'परियों' को देखने इब्राहिम असम से पहुंचा खैंट पर्वत, जानिए फिर क्या हुआ?
केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं पर कार्य कर रही है, जिसके दूरगामी परिणाम होंगे. उन्होंने कहा कि हर घर जल योजना आने वाले समय में काफी प्रभावी होगा.