रुद्रप्रयाग: जिले के एक गांव से नाबालिग के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों ने राजस्व पुलिस को तहरीर देकर बच्ची को खोजने की मांग की है. बताया जा रहा है कि बीते 12 फरवरी को नाबालिग घर से स्कूल के लिए रवाना हुई, लेकिन न तो वह स्कूल पहुंची और न शाम को घर लौटी.
नाबालिग की माता ने राजस्व उप निरीक्षक चौकी में अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. इसके बाद राजस्व पुलिस ने मामले को रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित करने के लिए एसडीएम को पत्र भेजा. दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी मामले में प्रशासनिक व पुलिस स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.
पढ़ें- क्या चुनाव तिथियां मोदी, शाह के सुझावों के अनुसार घोषित की गईं? : ममता
मामले में कोई कार्रवाई न होने से नाबालिग के परिजन दुखी हैं. उन्होंने जिलाधिकारी से मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.