ETV Bharat / state

केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर मिलेगी मसाज की सुविधा, बेरोजगारों को मिलेगा स्वरोजगार - मसाज पार्लर

बाबा केदार की दर पर आने वाले यात्रियों को इस बार मसाज की सुविधा मिलेगी. इसके लिए गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर भीमबली, छोटी और बड़ी लिनचौली में मसाज सेंटर खोले जाएंगे.

rudraprayag news
मसाज की सुविधा
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 5:39 PM IST

रुद्रप्रयागः केदारनाथ यात्रा पर आने वाले यात्रियों को इस बार मसाज की सुविधा भी मिलेगी. इसके लिए जिला प्रशासन तीन जगहों पर मसाज सेंटर खोलने जा रहा है. जहां पर यात्री आराम से मसाज करवाकर आगे की यात्रा कर सकेंगे. माना जा रहा है कि मसाज सेंटर खुलने से बुजुर्ग यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. वहीं, स्थानीय युवक-युवतियों को मसाज पार्लर से स्वरोजगार के नए आयाम भी मिलेंगे.

बता दें कि गौरीकुंड से केदारनाथ की दूरी करीब 18 किलोमीटर है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन केदारनाथ यात्रा को सुगम और सरल बनाने के लिए नए-नए प्रयास कर रहा है. जिससे देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को सुखद यात्रा की अनुभूति हो सके.

केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर मसाज की सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः वैष्णो देवी यात्रा की तर्ज पर होगी केदारनाथ यात्रा, घोड़े-खच्चरों पर लगेंगे टैग

पैदल मार्ग पर कई बार यात्रियों की हार्टअटैक से मौत हो जाती है. सबसे ज्यादा बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को पैदल चलने में काफी दिक्कतें होती हैं. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन यात्रियों को मसाज की सुविधा देने जा रहा है. कपाट खुलने से पहले ये मसाज सेंटर यात्रा पड़ावों पर खोल दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ धाम यात्रा के तैयारियां तेज, 11 हजार यात्रियों के ठहरने के लिए बनेगी टेंट कॉलोनी

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग के भीमबली, छोटी और बड़ी लिनचौली में मसाज सेंटर खोले जाएंगे. यहां पर इच्छुक युवा और युवतियों को सेंटर उपलब्ध कराया जाएगा. जिससे वे तीर्थयात्रियों की अच्छे से मसाज कर सकें.

वहीं, जिला पर्यटन साहसिक अधिकारी सुशील नौटियाल ने बताया कि मसाज सेंटर में यात्री मसाज चेयर पर बैठकर थकान दूर कर पाएंगे. मसाज की सुविधा से यात्री तरोताजा महसूस करेंगे. साथ ही कहा कि केदारनाथ यात्रा पड़ाव पर जिले के युवा खुद का मसाज केंद्र खोल सकते हैं. मसाज सेंटर खोलने के लिए उन्हें वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना से लाभांवित किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले डेंजर जोनों का होगा ट्रीटमेंट, जाम के झाम से मिलेगी निजात

उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके झा ने कहा कि मसाज सेंटर खुलने से तीर्थयात्रियों को राहत मिलेगी. गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल चढ़ाई पर चलने में काफी दिक्कतें होती हैं और तीर्थयात्रियों को सांस लेने में भी परेशानी होती है. ऐसे में उन्हें मसाज की सुविधा मिलेगी तो उनकी यात्रा सुगम हो जाएगी.

रुद्रप्रयागः केदारनाथ यात्रा पर आने वाले यात्रियों को इस बार मसाज की सुविधा भी मिलेगी. इसके लिए जिला प्रशासन तीन जगहों पर मसाज सेंटर खोलने जा रहा है. जहां पर यात्री आराम से मसाज करवाकर आगे की यात्रा कर सकेंगे. माना जा रहा है कि मसाज सेंटर खुलने से बुजुर्ग यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. वहीं, स्थानीय युवक-युवतियों को मसाज पार्लर से स्वरोजगार के नए आयाम भी मिलेंगे.

बता दें कि गौरीकुंड से केदारनाथ की दूरी करीब 18 किलोमीटर है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन केदारनाथ यात्रा को सुगम और सरल बनाने के लिए नए-नए प्रयास कर रहा है. जिससे देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को सुखद यात्रा की अनुभूति हो सके.

केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर मसाज की सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः वैष्णो देवी यात्रा की तर्ज पर होगी केदारनाथ यात्रा, घोड़े-खच्चरों पर लगेंगे टैग

पैदल मार्ग पर कई बार यात्रियों की हार्टअटैक से मौत हो जाती है. सबसे ज्यादा बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को पैदल चलने में काफी दिक्कतें होती हैं. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन यात्रियों को मसाज की सुविधा देने जा रहा है. कपाट खुलने से पहले ये मसाज सेंटर यात्रा पड़ावों पर खोल दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ धाम यात्रा के तैयारियां तेज, 11 हजार यात्रियों के ठहरने के लिए बनेगी टेंट कॉलोनी

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग के भीमबली, छोटी और बड़ी लिनचौली में मसाज सेंटर खोले जाएंगे. यहां पर इच्छुक युवा और युवतियों को सेंटर उपलब्ध कराया जाएगा. जिससे वे तीर्थयात्रियों की अच्छे से मसाज कर सकें.

वहीं, जिला पर्यटन साहसिक अधिकारी सुशील नौटियाल ने बताया कि मसाज सेंटर में यात्री मसाज चेयर पर बैठकर थकान दूर कर पाएंगे. मसाज की सुविधा से यात्री तरोताजा महसूस करेंगे. साथ ही कहा कि केदारनाथ यात्रा पड़ाव पर जिले के युवा खुद का मसाज केंद्र खोल सकते हैं. मसाज सेंटर खोलने के लिए उन्हें वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना से लाभांवित किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले डेंजर जोनों का होगा ट्रीटमेंट, जाम के झाम से मिलेगी निजात

उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके झा ने कहा कि मसाज सेंटर खुलने से तीर्थयात्रियों को राहत मिलेगी. गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल चढ़ाई पर चलने में काफी दिक्कतें होती हैं और तीर्थयात्रियों को सांस लेने में भी परेशानी होती है. ऐसे में उन्हें मसाज की सुविधा मिलेगी तो उनकी यात्रा सुगम हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.