रुद्रप्रयाग: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण से रुद्रप्रयाग जिले के ग्राम पंचायत मरोड़ा में मकानों एवं आंगन में दरारें पड़नी शुरू हो गई हैं. जिससे यहां के ग्रामीणों को भविष्य में खतरा पैदा होने का भय बना है. उन्होंने प्रशासन व रेलेवे बोर्ड से क्षेत्र का मौका मुआयना करने की मांग की है.
बता दें कि, जनपद में पिछले लंबे समय से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का निर्माण कार्य चल रहा है. परियोजना में अधिकांश स्थानों पर सुरंगों का निर्माण हो रहा है. इन दिनों सुमेरपुर से गौचर के लिए रेल परियोजना का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. गांवों के नीचे बन रही सुरंग से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. मरोड़ा गांव में सुंरग निर्माण होने से आवासीय भवनों में दरारें पड़नी शुरू हो गई है. जिस कारण स्थानीय लोगों में खासा रोष बना हुआ है. ग्रामीणों ने कहा कि दरारें आने से भविष्य में कोई दुर्घटना घट सकती है और उन्हें जान माल का नुकसान भी हो सकता है.
ग्रामीण देवी प्रसाद थपलियाल, सुलोचना देवी एवं उक्रांद जिला उपाध्यक्ष मोहित डिमरी ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का निर्माण लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है. मरोड़ा-घोलतीर में रेलवे के कार्य सेघरों में दरारें पड़ गई हैं. ऐसे में ग्रामीण खौफजदा हैं. ग्रामीणों ने विस्थापित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अभी गांव के निकट सुरंग का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. जब सुरंग का निर्माण शुरू होगा तब और भी खतरा उत्पन्न हो जाएगा. लगातार विस्फोटक सामग्री के इस्तेमाल किए जाने से कंपन हो रहा है. दिन-रात निर्माण कार्य चलने से स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो गई है.
पढ़ें: गढ़वाल रेंज DIG का हुआ तबादला, करण सिंह नगन्याल को मिली जिम्मेदारी
वहीं, जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर उप जिलाधिकारी को भूगर्भीय टीम के साथ जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. इसकी रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.