ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, कई मोटरमार्ग बंद, घरों में पड़ी दरारें - रुद्रप्रयाग भारी बारिश में कई मोटरमार्ग बंद

रुद्रप्रयाग जिले में पिछले 4 दिन से हो रही लगातार बारिश की वजह से केदारनाथ-बदरीनाथ हाईव पर भूस्खलन हो रहा है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले दर्जनों मोटरमार्ग बाधित हैं. कई घरों में दरारें पड़ने से लोग डरे हुए हैं.

heavy-rain-for-four-days-in-rudrprayag
मुसलाधार बारिश ने बढ़ाई मुसीबत
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 3:15 PM IST

रुद्रप्रयाग: जनपद में लगातार हो रही बारिश से लोगों की परेशानियां बढ़ती ही जा रही है. बारिश और भूस्खलन के कारण ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले एक दर्जन से अधिक मोटरमार्ग बंद पड़े हैं. मौसम विभाग ने अभी भी 48 घंटे तक बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं, लगातार बारिश और लैंडस्लाइड से स्यूणी गांव खतरे की जद में आ गया है. यहां कई घरों में दरारें पड़ गई हैं.

रुद्रप्रयाग में पिछले चार दिनों से बारिश जारी है. बारिश से आम जनता परेशान है. रुद्रप्रयाग की सड़कों के बुरे हाल हो गये हैं. केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. इसके अलावा ग्रामीण सड़कों की भी बारिश और भूस्खलन से स्थिति दयनीय बनी हुई है. सड़कों पर जगह-जगह मलबा आने से ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले एक दर्जन से अधिक मोटरमार्ग कई दिनों से बंद पड़े हुए हैं. इस कारण आधी से अधिक आबादी का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ है.

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग लैंडस्लाइड से बंद, सुबह 6 बजे से फंसे हैं यात्री

जगह-जगह बारिश और भूस्खलन से मोटरमार्ग दलदल में तब्दील हो गए हैं. इस कारण वाहन फंस रहे हैं. खांखरा-खेड़ाखाल मोटरमार्ग पर भी एक वाहन फंस गया. काफी मशक्कत के बाद भी जब वाहन दलदल से बाहर नहीं निकला तो जेसीबी का सहारा लेना पड़ा. लोहे की मोटी सरिया को वाहन पर बांधा गया, फिर जेसीबी द्वारा खींचकर दलदल से वाहन बाहर निकाला गया.

वहीं, रुद्रप्रयाग में लगातार हो रही भारी बारिश से हुए भूस्खलन के कारण जिले का स्यूणी गांव खतरे की जद में आ गया है. यहां कई घरों में दरारें पड़ गई हैं. इसके साथ ही गौशालाओं को भी क्षति पहुंची है. गांव के ठीक ऊपर भूस्खलन हो रहा है. ग्रामीण भयभीत हैं. घरों में दरारें पड़ गई हैं. प्रभावित परिवारों ने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही कहा कि भूस्खलन प्रभावित हिस्से में सुरक्षात्मक उपाय करने की मांग की है.

रुद्रप्रयाग: जनपद में लगातार हो रही बारिश से लोगों की परेशानियां बढ़ती ही जा रही है. बारिश और भूस्खलन के कारण ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले एक दर्जन से अधिक मोटरमार्ग बंद पड़े हैं. मौसम विभाग ने अभी भी 48 घंटे तक बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं, लगातार बारिश और लैंडस्लाइड से स्यूणी गांव खतरे की जद में आ गया है. यहां कई घरों में दरारें पड़ गई हैं.

रुद्रप्रयाग में पिछले चार दिनों से बारिश जारी है. बारिश से आम जनता परेशान है. रुद्रप्रयाग की सड़कों के बुरे हाल हो गये हैं. केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. इसके अलावा ग्रामीण सड़कों की भी बारिश और भूस्खलन से स्थिति दयनीय बनी हुई है. सड़कों पर जगह-जगह मलबा आने से ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले एक दर्जन से अधिक मोटरमार्ग कई दिनों से बंद पड़े हुए हैं. इस कारण आधी से अधिक आबादी का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ है.

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग लैंडस्लाइड से बंद, सुबह 6 बजे से फंसे हैं यात्री

जगह-जगह बारिश और भूस्खलन से मोटरमार्ग दलदल में तब्दील हो गए हैं. इस कारण वाहन फंस रहे हैं. खांखरा-खेड़ाखाल मोटरमार्ग पर भी एक वाहन फंस गया. काफी मशक्कत के बाद भी जब वाहन दलदल से बाहर नहीं निकला तो जेसीबी का सहारा लेना पड़ा. लोहे की मोटी सरिया को वाहन पर बांधा गया, फिर जेसीबी द्वारा खींचकर दलदल से वाहन बाहर निकाला गया.

वहीं, रुद्रप्रयाग में लगातार हो रही भारी बारिश से हुए भूस्खलन के कारण जिले का स्यूणी गांव खतरे की जद में आ गया है. यहां कई घरों में दरारें पड़ गई हैं. इसके साथ ही गौशालाओं को भी क्षति पहुंची है. गांव के ठीक ऊपर भूस्खलन हो रहा है. ग्रामीण भयभीत हैं. घरों में दरारें पड़ गई हैं. प्रभावित परिवारों ने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही कहा कि भूस्खलन प्रभावित हिस्से में सुरक्षात्मक उपाय करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.