ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग के नरकोटा में बादल फटा, कई घरों में घुसा मलबा

रुद्रप्रयाग जिले के सैंण तोक में बादल फटा है. जिसकी वजह से मलबा कई घरों में घुस गया है. मौके पर जिला प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुटा हुआ है.

many-houses-have-been-damaged-due-to-cloudburst-in-rudraprayag
रुद्रप्रयाग के नकोट में बादल फटा
author img

By

Published : May 3, 2021, 6:22 PM IST

Updated : May 3, 2021, 7:48 PM IST

रुद्रप्रयाग: प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बारिश और अतिवृष्टि का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज रुद्रप्रयाग जिले में बादल फटने की घटना सामने आई है. बादल फटने से कई घरों में मलबा घुस गया है.

रुद्रप्रयाग के नरकोटा में बादल फटा

जिला मुख्यालय से सटे नरकोटा गांव के सैंण तोक में बादल फटने की घटना से गांव में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. बादल फटने से आधा दर्जन से अधिक आवासीय भवनों में मलबा घुस गया. लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर जाकर अपनी जान बचाई.

cloudburst-in-rudraprayag
बादल फटने से अफरा-तफरी का माहौल

बच्छणस्यूं पट्टी में भी फटा बादल

वहीं, दूसरी ओर बच्छणस्यूं पट्टी के फतेहपुर में भी बादल फटने की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. यहां भी ग्रामीणों को अपनी जान को बचाकर भागना पड़ा. इधर, रुद्रप्रयाग में आफत की बारिश के कारण रुद्रप्रयाग-श्रीनगर हाईवे के बीच जगह-जगह मलबा आ गया.

cloudburst-in-rudraprayag
रुद्रप्रयाग के नकोट में बादल फटा

अकलनंदा नदी में समाई मैक्स

इस दौरान एक मैक्स वाहन भी मलबे की चपेट में आकर अकलनंदा नदी में समा गई. वाहन में ड्राइवर समेत चार लोग सवार थे, जिन्होंने किसी तरह से अपनी जान बचाई. मूसलाधार बारिश के कारण कई लिंक मार्गों पर मलबा आ गया है. जिससे ये बंद हो गये हैं.

cloudburst-in-rudraprayag
बंद हुए रास्ते

मलबे की चपेट में आई बाइक, एक की मौत

विकासखण्ड जखोली के अमकोटी-त्यूंखर मोटरमार्ग पर एक बाइक मलबे की चपेट में आ गई. जिस कारण बाइक में सवार दो लोगों में एक ने दम तोड़ दिया है. जिले में तेज बारिश के कारण ग्रामीण इलाकों में गदेरे उफान पर आ चुके हैं. जिस कारण ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है.

-cloudburst-in-rudraprayag
बादल फटा.

वहीं, रुद्रप्रयाग-श्रीनगर राजमार्ग के नरकोटा और सम्राट होटल के बीच ऊपर पहाड़ी पर बादल फटने से भारी मलबा आ गया.

-cloudburst-in-rudraprayag
घरों को नुकसान

कई दिनों से बदला है मौसम का मिजाज

प्रदेश के पहाड़ी जिलों में पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाये हुए हैं.

many-houses-have-been-damaged-due-to-cloudburst-in-rudraprayag
कई घरों में घुसा मलबा.

ज्यादातर इलाकों में सुबह धूप और शाम को बारिश हो रही है. रविवार दोपहर बाद भी राज्य के ज्यादातर इलाकों में बादल छाये रहे, कई इलाकों में बारिश हुई

many-houses-have-been-damaged-due-to-cloudburst-in-rudraprayag
रुद्रप्रयाग के नकोट में बादल फटा.

रुद्रप्रयाग: प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बारिश और अतिवृष्टि का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज रुद्रप्रयाग जिले में बादल फटने की घटना सामने आई है. बादल फटने से कई घरों में मलबा घुस गया है.

रुद्रप्रयाग के नरकोटा में बादल फटा

जिला मुख्यालय से सटे नरकोटा गांव के सैंण तोक में बादल फटने की घटना से गांव में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. बादल फटने से आधा दर्जन से अधिक आवासीय भवनों में मलबा घुस गया. लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर जाकर अपनी जान बचाई.

cloudburst-in-rudraprayag
बादल फटने से अफरा-तफरी का माहौल

बच्छणस्यूं पट्टी में भी फटा बादल

वहीं, दूसरी ओर बच्छणस्यूं पट्टी के फतेहपुर में भी बादल फटने की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. यहां भी ग्रामीणों को अपनी जान को बचाकर भागना पड़ा. इधर, रुद्रप्रयाग में आफत की बारिश के कारण रुद्रप्रयाग-श्रीनगर हाईवे के बीच जगह-जगह मलबा आ गया.

cloudburst-in-rudraprayag
रुद्रप्रयाग के नकोट में बादल फटा

अकलनंदा नदी में समाई मैक्स

इस दौरान एक मैक्स वाहन भी मलबे की चपेट में आकर अकलनंदा नदी में समा गई. वाहन में ड्राइवर समेत चार लोग सवार थे, जिन्होंने किसी तरह से अपनी जान बचाई. मूसलाधार बारिश के कारण कई लिंक मार्गों पर मलबा आ गया है. जिससे ये बंद हो गये हैं.

cloudburst-in-rudraprayag
बंद हुए रास्ते

मलबे की चपेट में आई बाइक, एक की मौत

विकासखण्ड जखोली के अमकोटी-त्यूंखर मोटरमार्ग पर एक बाइक मलबे की चपेट में आ गई. जिस कारण बाइक में सवार दो लोगों में एक ने दम तोड़ दिया है. जिले में तेज बारिश के कारण ग्रामीण इलाकों में गदेरे उफान पर आ चुके हैं. जिस कारण ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है.

-cloudburst-in-rudraprayag
बादल फटा.

वहीं, रुद्रप्रयाग-श्रीनगर राजमार्ग के नरकोटा और सम्राट होटल के बीच ऊपर पहाड़ी पर बादल फटने से भारी मलबा आ गया.

-cloudburst-in-rudraprayag
घरों को नुकसान

कई दिनों से बदला है मौसम का मिजाज

प्रदेश के पहाड़ी जिलों में पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाये हुए हैं.

many-houses-have-been-damaged-due-to-cloudburst-in-rudraprayag
कई घरों में घुसा मलबा.

ज्यादातर इलाकों में सुबह धूप और शाम को बारिश हो रही है. रविवार दोपहर बाद भी राज्य के ज्यादातर इलाकों में बादल छाये रहे, कई इलाकों में बारिश हुई

many-houses-have-been-damaged-due-to-cloudburst-in-rudraprayag
रुद्रप्रयाग के नकोट में बादल फटा.
Last Updated : May 3, 2021, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.