ETV Bharat / state

92 साल बाद मां क्वांरिका देवी की बंयाथ यात्रा पहुंची सारी गांव, भक्तों ने किया भव्य स्वागत - Rudraprayag's main news

मां क्वांरिका देवी की बंयाथ यात्रा मंगलवार को सारी गांव पहुंची. जहां भक्तों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया.

maa Quanrika Devi's Banyat Yatra News
मां क्वांरिका देवी की बंयाथ यात्रा
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 11:56 PM IST

रुद्रप्रयाग: 92 वर्षों बाद बंयाथ यात्रा पर निकली मां क्वांरिका देवी की यात्रा मंगलवार को सारी गांव पहुंची. जहां भक्तों ने मां का भव्य स्वागत किया. इस दौरान भक्तों ने देवी को विभिन्न पूजार्थ सामग्री से अर्घय भी लगाया. वहीं, भारी बर्फबारी और बारिश के बावजूद भी भक्त मां की बंयाथ यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल रहे.

सारी गांव पहुंची मां क्वांरिका देवी की बंयाथ यात्रा.

बता दें कि 92 वर्षों बाद मणिगुह, भटवाड़ी मालखी, एंटा, खाल्यिों, खमोली, बंड़ी, स्यालडोभा के ग्रामीणों की ओर से मां क्वांरिका देवी की बंयाथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. छह माह तक चलने वाली बंयाथ यात्रा के दौरान देवी चार दिशाओं के गांवों का भ्रमण करके अपने भक्तों एवं धियाणियों को आशीष दे रही है. छह माह की यात्रा समाप्त होने के बाद मणिगुह भटवाड़ी में विशाल यज्ञ का आयोजन किया जायेगा. प्रत्येक दिन मां की दिवारा यात्रा में ढाई सौ से तीन सौ लोग शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: इस अस्पताल में बीते साल 228 बच्चों की हुई मौत, पटरी से उतरी स्वास्थ्य सेवाएं

दिवारा यात्रा में नौ शिवगण ऐसे हैं, जो छह माह तक पूरी यात्रा में साथ चलेंगे. सबसे खास बात ये रहेगी कि बर्फबारी के बीच ये नौ लोग नंगे पांव चलेंगे और जहां भी जाएंगे स्वयं एक समय का खाना बनाकर खाएंगे. इन छह महीनों में ये नौ लोग किसी भी परिस्थिति में यात्रा छोड़ नहीं सकते.

रुद्रप्रयाग: 92 वर्षों बाद बंयाथ यात्रा पर निकली मां क्वांरिका देवी की यात्रा मंगलवार को सारी गांव पहुंची. जहां भक्तों ने मां का भव्य स्वागत किया. इस दौरान भक्तों ने देवी को विभिन्न पूजार्थ सामग्री से अर्घय भी लगाया. वहीं, भारी बर्फबारी और बारिश के बावजूद भी भक्त मां की बंयाथ यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल रहे.

सारी गांव पहुंची मां क्वांरिका देवी की बंयाथ यात्रा.

बता दें कि 92 वर्षों बाद मणिगुह, भटवाड़ी मालखी, एंटा, खाल्यिों, खमोली, बंड़ी, स्यालडोभा के ग्रामीणों की ओर से मां क्वांरिका देवी की बंयाथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. छह माह तक चलने वाली बंयाथ यात्रा के दौरान देवी चार दिशाओं के गांवों का भ्रमण करके अपने भक्तों एवं धियाणियों को आशीष दे रही है. छह माह की यात्रा समाप्त होने के बाद मणिगुह भटवाड़ी में विशाल यज्ञ का आयोजन किया जायेगा. प्रत्येक दिन मां की दिवारा यात्रा में ढाई सौ से तीन सौ लोग शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: इस अस्पताल में बीते साल 228 बच्चों की हुई मौत, पटरी से उतरी स्वास्थ्य सेवाएं

दिवारा यात्रा में नौ शिवगण ऐसे हैं, जो छह माह तक पूरी यात्रा में साथ चलेंगे. सबसे खास बात ये रहेगी कि बर्फबारी के बीच ये नौ लोग नंगे पांव चलेंगे और जहां भी जाएंगे स्वयं एक समय का खाना बनाकर खाएंगे. इन छह महीनों में ये नौ लोग किसी भी परिस्थिति में यात्रा छोड़ नहीं सकते.

Intro:मां क्वांरिका देवी की बन्याथ यात्रा पहुंची सारी गांव
भक्तों ने यात्रा का किया भव्य स्वागत
विभिन्न पूजार्थ सामग्री से देवी को लगाया अघ्र्य
रुद्रप्रयाग।
92 वर्षों बाद बन्याथ यात्रा पर निकली मां क्वांरिका देवी की यात्रा पर्यटक गांव सारी पहुंची। जहां भक्तों ने मां का पुष्प-अक्षत्रों से भव्य स्वागत किया। इस दौरान देवी को भक्तों ने विभिन्न प्रकार की पूजार्थ सामग्री से अघ्र्य भी लगाया। भारी ठंड, बर्फबारी और बारिश के बीच भक्त मां की बन्याथ यात्रा में शामिल हो रहे हैं।
Body:दरअसल, अगस्त्यमुनि ब्लाक के दशज्यूला की मां चंडिका क्वांरिका देवी उत्तर चरण की बन्याथ के तहत ऊखीमठ ब्लाक के पर्यटक गांव सारी पहुंची, जहां देवी मां ने रात्रि प्रवास भी किया। देवी की बन्याथ यात्रा आगमन पर गांव में भक्तों ने मां का फूल, अक्षत से भव्य स्वागत किया। मां के जयकारों से गांव गुंजायमान हो उठा। वहीं ग्रामीणों ने पंचायत चैक में देवी को सामुहिक अघ्र्य भी लगाया। देवी की बन्याथ यात्रा आगमन को लेकर गांव में उत्साह का माहौल है। महिलाओं ने मांगल गीत गाकर देवी का आह्वान किया। भक्तों ने मां के दर्शन कर अपने परिवार, गांव, क्षेत्र की कुशलता की कामना की। बता दें कि 92 वर्षों बाद मणिगुह, भटवाड़ी मालखी, एंटा, खाल्यिों, खमोली, बंड़ी, स्यालडोभा के ग्रामीणों की ओर से मां क्वांरिका देवी की बन्याथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। छह माह तक चलने वाली बन्याथ यात्रा के दौरान देवी चार दिशाओं के गांवों का भ्रमण करके अपने भक्तों एवं धियाणियों को आशीष दे रही है। छह माह की यात्रा समाप्त होने के बाद मणिगुह भटवाड़ी में विशाल यज्ञ का आयोजन किया जायेगा। प्रत्येक दिन मां की दिवारा यात्रा में ढाई सौ से तीन सौ लोग शामिल हो रहे हैं।
दिवारा यात्रा में नौ शिवगण ऐसे हैं, जो छह माह तक पूरी यात्रा में साथ चलेंगे। सबसे खास बात यह है कि ये नौ लोग नंगे पैर चलेंगे और जहां भी जाएंगे स्वयं बनाकर एक समय का खाना खाएंगे। इन छह महीनों में इन नौ लोगों के परिवार की कैसी भी परिस्थिति होगी, उससे बन्याथ यात्रा समिति निपटेगी।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.