रुद्रप्रयाग: भारी बारिश के चलते अलकनंदा ने रुद्रप्रयाग नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है. नदी के किनारे बने सभी घाट जलमग्न हो गए हैं. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी से 20 मीटर दूर और दस फीट ऊंची शिव मूर्ति भी नदी में डूब गई है. अलकनंदा नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है. नदी के किनारे जाने पर रोक लगा दी गई है.
इन दिनों पहाड़ों में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण आम जन जीवन अस्त-व्यस्त है. लगातार बारिश के चलते अब अलकनंदा नदी ने भी विकराल रूप धारण कर लिया है. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है. नदी के किनारे स्थित घाटों का कोई अता-पता नहीं है. आलम ये कि नदी की ओर जाने वाले रास्ते भी जलमग्न हो चुके हैं. रुद्रप्रयाग में दस फीट ऊंची शिव मूर्ति भी पानी में डूब चुकी है. नदी के किनारे जाने पर रोक लगा दी गई है और आम जनता को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. नगरपालिका रुद्रप्रयाग के सभासद सुरेंद्र रावत ने कहा कि नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है. वहीं लोग सामान लेकर अपने घर भी खाली कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट का अगस्त के दूसरे सप्ताह में हो सकता है विस्तार
वहीं दूसरी ओर केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाबा केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों के साथ ही जनता के लिए मुसीबतें पैदा कर रहा है. हाईवे की सुरक्षा दीवारें बिना बारिश के ही ढह गईं हैं. गनीमत ये रही कि उस समय कोई भी वाहन न गुजरने के चलते कोई जनहानि नहीं हुई. इस कारण हाईवे पर घंटों तक आवाजाही बंद हो गई है. यात्री भी समय पर केदारनाथ धाम नहीं जा पा रहे हैं. रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि मौसम को देखते हुए सभी थाना-चौकियों को अलर्ट किया गया है. रेस्क्यू और एसडीआरएफ टीम भी सतर्कता बरते हुए हैं.