ETV Bharat / state

मंगलवार को बंद होंगे भगवान भैरवनाथ के कपाट, बाबा केदार से है ये नाता - Rudraprayag Kedarnath News

5 नवंबर से चारधाम यात्रा का समापन होना शुरू हो जाएगा. 6 नवंबर को केदारनाथ के कपाट बंद हो जाएंगे. उससे पहले कल यानी मंगलवार 2 नवंबर को केदानाथ स्थिति भगवान भैरवनाथ मंदिर के कपाट बंद होंगे. भैरवनाथ को केदारधाम का रक्षक माना जाता है.

lord bhairavnath
केदारनाथ भैरवनाथ मंदिर
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 4:48 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ के रक्षक के रूप में पूजे जाने वाले भगवान भैरवनाथ के कपाट मंगलवार को पौराणिक रीति-रिवाजों के साथ शीतकाल के छह माह के लिए बंद किए जायेंगे. केदारनाथ के कपाट बंद होने से पहले मंगलवार व शनिवार को भैरवनाथ के कपाट बंद होने की परम्परा है. वहीं चारधाम देवास्थानम बोर्ड की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान भैरवनाथ के कपाट पौराणिक रीति-रिवाजों के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. बता दें कि भैरवनाथ को भगवान केदारनाथ के क्षेत्र रक्षक के रूप में पूजा जाता है. केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद एवं कपाट बंद होने से पहले जो भी पहला मंगलवार व शनिवार आता है, उसी दिन भैरवनाथ के कपाट खोले व बंद होने की परम्परा है. ये परंपरा केदारनाथ में सदियों से चली आ रही है.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र की NO ENTRY, पुरोहितों का जबरदस्त विरोध, Go Back के लगाए नारे

इस वर्ष दो नवम्बर यानी मंगलवार को ठीक 11 बजे भैरवनाथ के कपाट बंद किये जायेंगे. इसके बाद शीतकाल के छह माह के लिए भैरवनाथ के कपाट बंद रहेंगे. भैरवनाथ के कपाट बंद करने को लेकर चारधाम देवास्थानम बोर्ड की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रशासनिक अधिकारी युद्धवीर पुष्वाण ने बताया कि मंगलवार को विशेष पूजा-अर्चना और भोग लगाने के बाद भैरवनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. देवस्थानम बोर्ड कपाट बंद करने को लेकर तैयारियों में जुट गया है.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ के रक्षक के रूप में पूजे जाने वाले भगवान भैरवनाथ के कपाट मंगलवार को पौराणिक रीति-रिवाजों के साथ शीतकाल के छह माह के लिए बंद किए जायेंगे. केदारनाथ के कपाट बंद होने से पहले मंगलवार व शनिवार को भैरवनाथ के कपाट बंद होने की परम्परा है. वहीं चारधाम देवास्थानम बोर्ड की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान भैरवनाथ के कपाट पौराणिक रीति-रिवाजों के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. बता दें कि भैरवनाथ को भगवान केदारनाथ के क्षेत्र रक्षक के रूप में पूजा जाता है. केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद एवं कपाट बंद होने से पहले जो भी पहला मंगलवार व शनिवार आता है, उसी दिन भैरवनाथ के कपाट खोले व बंद होने की परम्परा है. ये परंपरा केदारनाथ में सदियों से चली आ रही है.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र की NO ENTRY, पुरोहितों का जबरदस्त विरोध, Go Back के लगाए नारे

इस वर्ष दो नवम्बर यानी मंगलवार को ठीक 11 बजे भैरवनाथ के कपाट बंद किये जायेंगे. इसके बाद शीतकाल के छह माह के लिए भैरवनाथ के कपाट बंद रहेंगे. भैरवनाथ के कपाट बंद करने को लेकर चारधाम देवास्थानम बोर्ड की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रशासनिक अधिकारी युद्धवीर पुष्वाण ने बताया कि मंगलवार को विशेष पूजा-अर्चना और भोग लगाने के बाद भैरवनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. देवस्थानम बोर्ड कपाट बंद करने को लेकर तैयारियों में जुट गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.