रुद्रप्रयागः पहाड़ों में जंगली जानवरों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आलम ये है कि गुलदार दिनदहाड़े ही लोगों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार रहे हैं. ताजा मामला जखोली ब्लॉक के सतनी गांव का है. जहां जंगल में घास लेने गए अधेड़ को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया. वहीं, घटना के बाद वन विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.
जानकारी के मुताबिक, जखोली विकासखंड के सतनी गांव के मदन सिंह बिष्ट गाड़ पार तोक में घास लेने गए थे. तभी अचानक गुलदार ने मदन सिंह पर हमला कर दिया. मौके पर आसपास कोई मौजूद नहीं था. जिस कारण गुलदार ने उन्हें जान से मार दिया. ग्रामीणों और परिजनों को घटना का पता तब चला जब मदन सिंह घर नहीं पहुंचे.
ये भी पढे़ंः खुशखबरीः हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज को मिले 8 नए डॉक्टर, काफी हद तक दूर हुई कमी
इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक और खौफ का माहौल है. हालांकि, ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग व जिला प्रशासन की टीम गांव में पहुंची और जांच में जुट गई है. पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशा डिमरी और पंचम सिंह रावत ने बताया कि क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है. जिसकी सूचना उन्होंने पहले ही वन विभाग को दे दी थी, लेकिन वन महकमे ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया.
उनका कहना है कि ग्रामीण कई बार वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग कर चुके हैं. इसके बावजूद उनकी सुध नहीं ली जा रही है. अभी गुलदार ने एक व्यक्ति को अपना शिकार बनाया है. आगे भी हमला कर सकता है. वहीं, उन्होंने वन विभाग से जल्द ही इस आदमखोर गुलदार को पकड़ने की मांग की है. साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के रूप में मुआवजा राशि देने को कहा है.