रुद्रप्रयागः लीडिंग फायरमैन सुरेश चंद्र जोशी का ड्यूटी के दौरान हृदय गति रूकने से निधन हो गया. जिन्हें पुलिस कार्यालय में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को लीडिंग फायरमैन सुरेश चंद्र जोशी का हार्टअटैक से निधन हो गया. फायरमैन जोशी वर्तमान में अग्निशमन इकाई रतूड़ा में तैनात थे. पुलिस विभाग में रहते हुए उन्होंने 31 साल की सेवा दी थी. वहीं, उनके पार्थिव शरीर को पुलिस कार्यालय प्रांगण में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.
ये भी पढ़ेंः अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, आइसोलेशन वार्ड बनाने के दिए निर्देश
पुलिस अधीक्षक नवनीन सिंह भुल्लर ने भगवान से शोकाकुल परिवार को इस दुखः की घड़ी में क्षमता प्रदान करने की कामना की. उन्होंने कहा कि पुलिस परिवार जोशी की सेवा की आभारी रहेगा.