रुद्रप्रयाग: मानसून सीजन खत्म होने के बाद भी बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर सफर करना जानलेवा (Traveling on Kedarnath Highway is fatal) साबित हो रहा है. इन दिनों मौसम साफ है, लेकिन पहाड़ी दरकने का सिलसिला अब भी जारी है. ऐसे में बदरीनाथ और केदारनाथ की यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के साथ ही स्थानीय जनता को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
आज दोपहर को बदरीनाथ हाईवे पर खांकरा के पास पहाड़ी दरकने से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर के साथ ही पेड़ भी आ गए. इस दौरान श्रीनगर से रुद्रप्रयाग की ओर तेजी से आ रही बस का टायर बोल्डर में फंसने से फट गया. गनीमत रही कि वाहन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
बता दें कि मानसून सीजन खत्म हो गया है, लेकिन बदरीनाथ हाईवे के श्रीनगर से रुद्रप्रयाग के बीच बरसाती सीजन में उभरे डेंजर जोन पर पहाड़ी से बोल्डर और मलबा गिरने के साथ ही पेड़ों के गिरने का सिलसिला अभी भी जारी है. ऐसे में केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा पर आने जाने वाले तीर्थयात्रियों को जान हथेली पर रखकर सफर तय करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: MDDA ने इंदिरा मार्केट की दुकानों पर चलाया बुलडोजर, मसूरी में 5 भवन किये सील
बदरीनाथ हाईवे के सिरोबगड़, खांकरा, सम्राट होटल के पास, नरकोटा सहित अन्य जगहों पर पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने में लगा है. इन बोल्डरों की चपेट में कब कोई वाहन स्वामी आ जाए, कहा नहीं जा सकता है. ऑल वेदर रोड (All weather road work) का कार्य होने के बाद से बदरीनाथ हाईवे पर सफर करना मुश्किल (Difficult to travel on Badrinath Highway) हो रहा है. आये दिन राजमार्ग पर ऊपरी पहाड़ी से भूस्खलन होता रहता है.
वहीं, डीएम मयूर दीक्षित ने कहा केदारनाथ हाईवे की स्थिति कई जगहों पर खराब हो रखी है. एनएच विभाग की ओर से इन स्थानों के ट्रीटमेंट को लेकर कार्यवायी चल रही है. आने वाले समय में जल्द ही इन डेंजर जोन स्थलों का ट्रीटमेंट कर दिया जायेगा.