रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. दिवाली पर मंदिर परिसर को दस कुंतल फूलों से सजाया गया था, साथ ही रंग-बिरंगी लाइटों से बाबा केदार का श्रृंगार भी किया गया था. वहीं, इस मौके पर हजारों की संख्या में भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन कर सुख-शांति की कामना की और देर रात तक बाबा केदार के भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे.
आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत केदारनाथ धाम पहुंचेंगे. यहां पहुंचने के बाद दोनों सीएम केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पुनर्निर्माण कार्यों का भी जायजा लेंगे. जबकि, कल कपाट बंद होने के अवसर पर भी सीएम योगी और त्रिवेंद्र मौजूद रहेंगे. इसके बाद दोनों सीएम बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ेंः गंगोत्री धाम के कपाट विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए हुए बंद, मुखबा के लिए रवाना हुई डोली
धाम के कपाट बंद होने के बाद भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली हिमालय से रवाना होकर लिनचोली, जंगलचटटी, गौरीकुण्ड, सोनप्रयाग, सीतापुर यात्रा पड़ावों पर श्रद्धालुओं को आशीष देते हुए प्रथम रात्रि प्रवास के लिए रामपुर पहुंचेगी. 18 नवंबर को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से रवाना होकर गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होगी.