ETV Bharat / state

केदारघाटी में 'बेजुबानों' की सेवा करने में लगे हैं ललित महाराज - Rudraprayag Gauseva News

केदारनाथ धाम में वर्षों से निवास कर रहे ललित महाराज लोगों द्वारा छोड़े बेसहारा गाय और बैलों को अपने आश्रम में आसरा देकर उनकी सेवा करते हैं.

Rudraprayag Gauseva News
मवेशियों की सेवा करने में लगे हैं ललित महाराज
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 9:54 AM IST

रुद्रप्रयाग: कई लोग बेजुबानों की सेवा में आजीवन लगे रहते हैं, उन्हें इस सेवा काम में काफी अच्छा लगता है. वहीं, केदारनाथ धाम में वर्षों से निवास कर रहे ललित महाराज लोगों द्वारा छोड़े बेसहारा गाय और बैलों को अपने आश्रम में आसरा देकर उनकी सेवा करते हैं. इन दिनों ललित महाराज के आश्रम में 40 बैल और 22 गाय हैं, जिनकी देखभाल व स्वयं कर रहे हैं. इन गाय व बैलों को ग्रामीणों ने केदारनाथ के जंगलों में छोड़ा था.

ललित महाराज वर्षों से वर्षभर केदारनाथ धाम में ही रहते हैं. चाहे कितनी बर्फबारी हो या ठंड वह शीतकाल में भी धाम में रहते हैं. इसके अलावा वह यात्रा सीजन में प्रत्येक दिन यात्रियों के लिये भंडारे का आयोजन करते हैं. लाखों लोग प्रत्येक वर्ष भंडारे में शिरकत करते हैं. इन दिनों यात्रा न चलने के कारण ललित महाराज के आश्रम में ही भंडारा चल रहा है. ललित महाराज ने बताया कि जो लोग अपने मवेशियों को छोड़ जाते हैं, वह उन्हें अपनी गौशाला में ठहराते हैं. भटकते-भटकते मवेशी धाम में आ जाते हैं. उन्होंने कहा कि खुद ही गौशाला की साफ सफाई की जाती है.

Rudraprayag Gauseva News
मवेशियों की सेवा करने में लगे हैं ललित महाराज

पढ़ें-पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाकर बीजेपी ने साधा कुमाऊं-गढ़वाल में क्षेत्रीय और जातीय समीकरण

पहाड़ों में अक्सर देखा जाता है तो जब गाय दूध देना बंद कर देती है और बैल हल को नहीं खींच पाते हैं तो ग्रामीण इन्हें आवारा छोड़ देते हैं. केदारघाटी के अधिकांश गांवों के लोग बूढ़े हो चुके मवेशियों को केदारनाथ के जंगलों में छोड़ देते हैं. भटकते-भटकते कई मवेशी केदारनाथ धाम में पहुंच जाते हैं. जहां वर्षों से तपस्यारत ललित महाराज इन मवेशियों को अपने आश्रम की गौशाला में रखते हैं और उनकी देख-रेख करते हैं.

पढ़ें-CM बनने के बाद पहली बार ETV Bharat पर पुष्कर धामी, बोले- जनता का भरोसा जीतना मकसद

वर्तमान में ललित महाराज की गौशाला में 62 मवेशी हैं, जिनमें 40 बैल और 22 गाय हैं. दिन के समय यह मवेशी केदारनाथ के बुग्यालों में चुगान करते हैं और सांय के समय आश्रम में आ जाते हैं. ललित महाराज ने आपदाग्रस्त टिनशेड में गौशाला बनाई है. जहां इन मवेशियों को रखा जाता हैं.

रुद्रप्रयाग: कई लोग बेजुबानों की सेवा में आजीवन लगे रहते हैं, उन्हें इस सेवा काम में काफी अच्छा लगता है. वहीं, केदारनाथ धाम में वर्षों से निवास कर रहे ललित महाराज लोगों द्वारा छोड़े बेसहारा गाय और बैलों को अपने आश्रम में आसरा देकर उनकी सेवा करते हैं. इन दिनों ललित महाराज के आश्रम में 40 बैल और 22 गाय हैं, जिनकी देखभाल व स्वयं कर रहे हैं. इन गाय व बैलों को ग्रामीणों ने केदारनाथ के जंगलों में छोड़ा था.

ललित महाराज वर्षों से वर्षभर केदारनाथ धाम में ही रहते हैं. चाहे कितनी बर्फबारी हो या ठंड वह शीतकाल में भी धाम में रहते हैं. इसके अलावा वह यात्रा सीजन में प्रत्येक दिन यात्रियों के लिये भंडारे का आयोजन करते हैं. लाखों लोग प्रत्येक वर्ष भंडारे में शिरकत करते हैं. इन दिनों यात्रा न चलने के कारण ललित महाराज के आश्रम में ही भंडारा चल रहा है. ललित महाराज ने बताया कि जो लोग अपने मवेशियों को छोड़ जाते हैं, वह उन्हें अपनी गौशाला में ठहराते हैं. भटकते-भटकते मवेशी धाम में आ जाते हैं. उन्होंने कहा कि खुद ही गौशाला की साफ सफाई की जाती है.

Rudraprayag Gauseva News
मवेशियों की सेवा करने में लगे हैं ललित महाराज

पढ़ें-पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाकर बीजेपी ने साधा कुमाऊं-गढ़वाल में क्षेत्रीय और जातीय समीकरण

पहाड़ों में अक्सर देखा जाता है तो जब गाय दूध देना बंद कर देती है और बैल हल को नहीं खींच पाते हैं तो ग्रामीण इन्हें आवारा छोड़ देते हैं. केदारघाटी के अधिकांश गांवों के लोग बूढ़े हो चुके मवेशियों को केदारनाथ के जंगलों में छोड़ देते हैं. भटकते-भटकते कई मवेशी केदारनाथ धाम में पहुंच जाते हैं. जहां वर्षों से तपस्यारत ललित महाराज इन मवेशियों को अपने आश्रम की गौशाला में रखते हैं और उनकी देख-रेख करते हैं.

पढ़ें-CM बनने के बाद पहली बार ETV Bharat पर पुष्कर धामी, बोले- जनता का भरोसा जीतना मकसद

वर्तमान में ललित महाराज की गौशाला में 62 मवेशी हैं, जिनमें 40 बैल और 22 गाय हैं. दिन के समय यह मवेशी केदारनाथ के बुग्यालों में चुगान करते हैं और सांय के समय आश्रम में आ जाते हैं. ललित महाराज ने आपदाग्रस्त टिनशेड में गौशाला बनाई है. जहां इन मवेशियों को रखा जाता हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.