रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग: जवाड़ी बाईपास पर रेलवे टनल निर्माण के दौरान एक मजदूर की गिरने से मौत मौत हो गई. शुरुआती तौर पर मिली जानकारी अनुसार टनल में निर्माण कार्य चल रहा था. इस दौरान एक मजदूर मिलर वॉशिंग का काम कर रहा था, तभी एक हाइवा ट्रक टनल में प्रवेश कर गया. इस दौरान मजदूर का बैलेंस बिड़गा और वह गिर गया. घटना में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. मजदूर मेगा कंपनी में कार्यरत था. आरोप है कि निर्माण कार्य के दौरान कंपनी द्वारा मजदूरों को सेफ्टी किट नहीं दिया जा रहा है.
वहीं, मजदूर की मौत से आक्रोशित लोगों ने बदरीनाथ हाईवे पर चक्का जाम किया और विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जाम के कारण राजमार्ग के दोनों ओर सैकड़ो वाहन फंसे रहे. बता दें कि इससे पूर्व भी जवाड़ी बाईपास में टनल निर्माण के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई थी. मजदूर की मौत की खबर मिलते ही रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी पहुंचे.
ये भी पढ़ें: Save Joshimath Campaign: श्रीनगर पहुंची जोशीमठ के युवाओं की पैदल यात्रा, छात्रों ने किया स्वागत
स्थानीय ने बताया कि अभी तक जो मामला संज्ञान में आया है, उसके अनुसार जिस मजदूर की मौत हुई है वह स्थानीय था और उसका नाम सुनील गोस्वामी बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार सुनील अंदर मिलर वॉशिंग कर रहा था. तभी अचानक से एक गाड़ी आई. जिसकी वजह से वह मिलर से फिसलकर सीधा गाड़ी के नीचे आ गया. जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
स्थानीय ने कहा ऐसे में सवाल ये उठ रहे हैं कि आरवीएनएल जब यह काम करवा रहा है तो उसके सेफ्टी नॉर्म्स कहां है. जो प्रॉपर चेकिंग होनी चाहिए वह कहां है? आरवीएनएल ने जहां भी काम करवाया, ऋषिकेश से लेकर कर्णप्रयाग तक हर जगह एक ही सवाल उठ रहा है कि आरवीएनएल किस तरह की अनदेखी कर रहा है. जिला प्रशासन भी अनदेखी कर रहा है. वहीं, रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने कहा कि यह दूसरी घटना है, जिसमें टनल में मजदूर की मौत हुई है. यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.