ETV Bharat / state

लोगों की आस्था से खिलवाड़, वन विभाग ने देवताओं के पौराणिक पाषाण को तोड़ा - रेंज अधिकारी वाईएस रावत

वन विभाग द्वारा खड़पतिया नामक स्थान पर वन देवताओं के प्राचीन शिला तोड़े जाने से ग्रामीणों में खासा आक्रोश बना हुआ है. वहीं, रेंज अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

वन विभाग ने देवताओं के पौराणिक पाषाण को तोड़ा.
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 5:36 PM IST

रुद्रप्रयाग: उसनतोली-कार्तिक स्वामी पैदल मार्ग पर वन विभाग द्वारा वन देवताओं के पौराणिक पाषाण तोडे़ जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि जिन पाषाणों की वो वर्षों से पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं, उन्हें तोड़कर वन विभाग ने उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ किया है. वहीं, इस मामले में रेंज अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

दरअसल, इन दिनों वन विभाग अगस्त मुनि रेंज की ओर से ग्वांस वीट के अंतर्गत लाखों रुपये की लागत से उसनतोली-कार्तिक स्वामी पैदल मार्ग की मरम्मत करवा रहा है. पैदल मार्ग की मरम्मत में खड़पतिया नामक स्थान पर वन देवताओं के प्राचीन शिला को तोड़ दिया गया है. शिला के पत्थरों को पैदल मार्ग के मरम्मत में लगाया जा रहा है. ऐसे में ग्रामीण जनता में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है.

प्राचीन काल से लेकर वर्तमान समय तक ग्वांस, स्वांरी, मालखी, खमोली, खाली, मणिगुह, भटवाडी, जगोठ, कमसाल, धार-तोन्दला, पिल्लू, जहंगी सहित गणेशनगर और अगस्त्य मुनि गांवों के जो भी श्रद्धालु कार्तिक स्वामी तीर्थ जाते हैं, वे खड़पतिया स्थान पर वन देवताओं की पूजा-अर्चना करने के साथ ही उन्हें घास और पुष्प अर्पित करते हैं.

ये भी पढ़ें: छात्राओं के पैर धोने वाले शिक्षक का नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड में हुआ दर्ज

बता दें कि कुछ दिन पहले वन विभाग ने वन देवताओं की शिला को तोड़कर पत्थरों को पैदल मार्ग की मरम्मत पर लगा दिया है, जिससे स्थानीय श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया है. ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग में पुराने पैदल मार्ग के पत्थरों को उखाड़कर एक जगह से दूसरी जगह लगाकर लाखों रुपये का वारा न्यारा किया जा रहा है.

वहीं मामले में क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह नेगी और पूर्व वन पंचायत सरपंच लक्ष्मण सिंह नेगी ने बताया कि वन विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है. वन देवताओं की शिला को तोड़ा गया है, जिससे ग्रामीणों की आस्था को गहरा आघात पहुंचा है. मामले में जिलाधिकारी से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी. वहीं, दूसरी ओर रेंज अधिकारी वाईएस रावत ने बताया कि मामले में शीघ्र जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

रुद्रप्रयाग: उसनतोली-कार्तिक स्वामी पैदल मार्ग पर वन विभाग द्वारा वन देवताओं के पौराणिक पाषाण तोडे़ जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि जिन पाषाणों की वो वर्षों से पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं, उन्हें तोड़कर वन विभाग ने उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ किया है. वहीं, इस मामले में रेंज अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

दरअसल, इन दिनों वन विभाग अगस्त मुनि रेंज की ओर से ग्वांस वीट के अंतर्गत लाखों रुपये की लागत से उसनतोली-कार्तिक स्वामी पैदल मार्ग की मरम्मत करवा रहा है. पैदल मार्ग की मरम्मत में खड़पतिया नामक स्थान पर वन देवताओं के प्राचीन शिला को तोड़ दिया गया है. शिला के पत्थरों को पैदल मार्ग के मरम्मत में लगाया जा रहा है. ऐसे में ग्रामीण जनता में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है.

प्राचीन काल से लेकर वर्तमान समय तक ग्वांस, स्वांरी, मालखी, खमोली, खाली, मणिगुह, भटवाडी, जगोठ, कमसाल, धार-तोन्दला, पिल्लू, जहंगी सहित गणेशनगर और अगस्त्य मुनि गांवों के जो भी श्रद्धालु कार्तिक स्वामी तीर्थ जाते हैं, वे खड़पतिया स्थान पर वन देवताओं की पूजा-अर्चना करने के साथ ही उन्हें घास और पुष्प अर्पित करते हैं.

ये भी पढ़ें: छात्राओं के पैर धोने वाले शिक्षक का नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड में हुआ दर्ज

बता दें कि कुछ दिन पहले वन विभाग ने वन देवताओं की शिला को तोड़कर पत्थरों को पैदल मार्ग की मरम्मत पर लगा दिया है, जिससे स्थानीय श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया है. ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग में पुराने पैदल मार्ग के पत्थरों को उखाड़कर एक जगह से दूसरी जगह लगाकर लाखों रुपये का वारा न्यारा किया जा रहा है.

वहीं मामले में क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह नेगी और पूर्व वन पंचायत सरपंच लक्ष्मण सिंह नेगी ने बताया कि वन विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है. वन देवताओं की शिला को तोड़ा गया है, जिससे ग्रामीणों की आस्था को गहरा आघात पहुंचा है. मामले में जिलाधिकारी से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी. वहीं, दूसरी ओर रेंज अधिकारी वाईएस रावत ने बताया कि मामले में शीघ्र जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

Intro:वन विभाग ने तोड़े वन देवताओं के पौराणिक पाषाण
उसनतोली-कार्तिकस्वामी पैदल मार्ग पर किया जा रहा कार्य
ग्रामीणों ने जताया आक्रोश, आस्था के साथ खिलवाड़ का लगाया आरोप
रुद्रप्रयाग। उसनतोली-कार्तिकस्वामी पैदल मार्ग पर वन विभाग द्वारा वन देवताओं के पौराणिक पाषाण तोडे़ जाने से क्षेत्रीय जनता में आक्रोश बना हुआ है। ग्रामीणों ने आक्रोश जताया कि वन विभाग ग्रामीण जनता की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहा है। जिन पाषाणों की ग्रामीण वर्षों से पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं, उन्हें तोड़कर वन विभाग ने ग्रामीणों में आक्रोश फैला दिया है। Body:दरअसल, इन दिनों वन विभाग अगस्तमुनि रेंज की ओर से ग्वांस वीट के अन्तर्गत लाखों रूपये की लागत से उसनतोली-कार्तिक स्वामी पैदल मार्ग की मरम्मत की जा रही है। पैदल मार्ग की मरम्मत में खड़पतिया नामक स्थान पर वन देवताओं के प्राचीन शिला को तोड़ दिया गया है और शिला के पत्थरों को पैदल मार्ग के मरम्मत में लगाया जा रहा है। ऐसे में ग्रामीण जनता में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है। प्राचीन काल से लेकर वर्तमान समय तक ग्वांस, स्वांरी, मालखी, खमोली, खाली, मणिगुह, भटवाडी, जगोठ, कमसाल, धार-तोन्दला, पिल्लू, जहंगी सहित गणेशनगर व अगस्त्यमुनि गांवो के जो भी श्रद्धालु कार्तिक स्वामी तीर्थ जाते हैं वे खड़पतिया स्थान पर वन देवताओं की पूजा-अर्चना करने के साथ ही घास व पुष्पों को अर्पित करते हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले वन विभाग ने वन देवताओं की शिला को तोड़कर शिला के पत्थरों को पैदल मार्ग की मरम्मत पर लगा दिया है, जिससे स्थानीय श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया। सूत्रों की माने तो वन विभाग द्वारा पैदल मार्ग की मरम्मत में भारी अनियमितता भी की जा रही है। वन विभाग द्वारा पुराने पैदल मार्ग के पत्थरों को उखाड़कर एक जगह से दूसरी जगह लगाकर लाखों रूपये का वारा न्यारा किया जा रहा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह नेगी, पूर्व वन पंचायत सरपंच लक्ष्मण सिंह नेगी का कहना है कि वन विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में वन देवताओं की शिला को तोड़ा गया है, जिससे ग्रामीणों की आस्था को कुठाराघात पहुंचा है। उन्होंने कहा कि मामले में जिलाधिकारी से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जायेगी। वहीं दूसरी ओर रेंज अधिकारी वाईएस रावत ने कहा कि मामले में शीघ्र जांच की जायेगी और दोषी के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
फोटो: पैदल मार्ग को लेकर वन विभाग द्वारा तोड़े गये वन देवताओं के पौराणिक पाषाण Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.