ETV Bharat / state

उत्तराखंडः 15 जुलाई तक केदारनाथ यात्रा बंद, बारिश की तरह बरस रहे पत्थर

खराब मौसम के कारण केदारनाथ यात्रा लगातार प्रभावित हो रही है. पैदल मार्ग पर उभरा डेंजर जोन यात्रा के लिये मुसीबत बन गया है.

केदारनाथ यात्रा
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 9:31 PM IST

Updated : Jul 15, 2019, 7:14 AM IST

रुद्रप्रयागः मानसून सीजन की शुरुआत से ही केदारनाथ यात्रा बुरे दौर से गुजर रही है. रामबाड़ा और लिनचौली के बीच केदारनाथ पैदल मार्ग पर भूस्खलन का सिलसिला जारी है. जिस कारण प्रशासन को केदारनाथ यात्रा रोकनी पड़ी है. इतना ही नहीं रामबाड़ा और छोटी लिनचौली के बीच बने डेंजर जोन पर तीर्थ यात्री जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं.

खराब मौसम केदारनाथ यात्रा में बनी बाधा.
यात्रियों के साथ कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. हालांकि यात्रियों की सुरक्षा के लिये प्रशासन ने मार्ग के दोनों छोरों पर एसडीआरएफ और डीडीआरएफ के जवानों को तैनात कर दिए हैं. रविवार को रुद्रप्रयाग के डीएम ने भी पैदल मार्ग का निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ेंः शर्मनाक! डॉक्टर मैडम करवाती हैं मजदूरी, रेलवे चाइल्ड लाइन पर मिली शिकायत

यहां की दयनीय स्थिति को देखते हुये 15 जुलाई तक के लिये यात्रा रोकने के बाद यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है. दो दिन पूर्व रामबाड़ा और छोटी लिनचौली के बीच भूस्खलन होने से जहां दो यात्रियों की मौत हो गई थी, वहीं 16 तीर्थ यात्री घायल हो गये थे.

रामबाड़ा और छोटी लिनचौली के बीच 18 किमी केदारनाथ पैदल मार्ग पर उभरा डेंजर जोन केदारनाथ यात्रा के लिये मुसीबत बन गया है. इस डेंजर जोन से हो रही पत्थरों की बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. डीएम मंगेश घिल्डियाल ने भी डेंजर जोन का निरीक्षण किया और हालात को देखते हुये 15 जुलाई तक यात्रा रोक दी है और यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है.

रुद्रप्रयागः मानसून सीजन की शुरुआत से ही केदारनाथ यात्रा बुरे दौर से गुजर रही है. रामबाड़ा और लिनचौली के बीच केदारनाथ पैदल मार्ग पर भूस्खलन का सिलसिला जारी है. जिस कारण प्रशासन को केदारनाथ यात्रा रोकनी पड़ी है. इतना ही नहीं रामबाड़ा और छोटी लिनचौली के बीच बने डेंजर जोन पर तीर्थ यात्री जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं.

खराब मौसम केदारनाथ यात्रा में बनी बाधा.
यात्रियों के साथ कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. हालांकि यात्रियों की सुरक्षा के लिये प्रशासन ने मार्ग के दोनों छोरों पर एसडीआरएफ और डीडीआरएफ के जवानों को तैनात कर दिए हैं. रविवार को रुद्रप्रयाग के डीएम ने भी पैदल मार्ग का निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ेंः शर्मनाक! डॉक्टर मैडम करवाती हैं मजदूरी, रेलवे चाइल्ड लाइन पर मिली शिकायत

यहां की दयनीय स्थिति को देखते हुये 15 जुलाई तक के लिये यात्रा रोकने के बाद यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है. दो दिन पूर्व रामबाड़ा और छोटी लिनचौली के बीच भूस्खलन होने से जहां दो यात्रियों की मौत हो गई थी, वहीं 16 तीर्थ यात्री घायल हो गये थे.

रामबाड़ा और छोटी लिनचौली के बीच 18 किमी केदारनाथ पैदल मार्ग पर उभरा डेंजर जोन केदारनाथ यात्रा के लिये मुसीबत बन गया है. इस डेंजर जोन से हो रही पत्थरों की बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. डीएम मंगेश घिल्डियाल ने भी डेंजर जोन का निरीक्षण किया और हालात को देखते हुये 15 जुलाई तक यात्रा रोक दी है और यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है.

Intro:छोटी लिनचैली औ रामबाड़ा के बीच नासून बना केदारनाथ पैदल मार्ग
पैदल मार्ग पर बारिश की तरह बरस रहे हैं पहाड़ी से पत्थर
कल तक के लिये केदारनाथ यात्रा बंद
डीएम ने भी किया डेंजर जोन का निरीक्षण
डेंजर जोन पर यात्री भागकर बचा रहे हैं अपनी जान
रूद्रप्रयाग - मानसून सीजन की शरूुआत से ही केदारनाथ यात्रा बुरे दौर से गुजर रही है। रामबाड़ा और लिनचैली के बीच केदारनाथ पैदल मार्ग पर भूस्खलन का सिलसिला जारी है। जिस कारण मजबूरी में प्रशासन को केदारनाथ यात्रा रोकनी पड़ रही है। इतना ही नहीं रामबाड़ा और छोटी लिनचैली के बीच बने डेंजर जोन पर तीर्थ यात्री जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं। यात्रियों के साथ कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। हालांकि यात्रियों की सुरक्षा के लिये प्रशासन ने मार्ग के दोनों छोरों पर एसडीआरएफ और डीडीआरएफ के जवानों को तैनात कर दिया है। आज रुद्रप्रयाग के डीएम ने भी पैदल मार्ग का निरीक्षण किया और दयनीय स्थिति को देखते हुये कल तक के लिये यात्रा रोकने के बाद यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है। दो दिन पूर्व रामबाड़ा और छोटी लिनचैली के बीच भूस्खलन होने से जहां दो यात्रियों की मौत हो गई थी, वहीं 16 तीर्थ यात्री घायल हो गये थे।
Body:रामबाड़ा और छोटी लिनचैल के बीच 18 किमी केदारनाथ पैदल मार्ग पर उभरा डेंजर जोन केदारनाथ यात्रा के लिये मुसीबत बन गया है। पिछले एक सप्ताह से यह डेंजर जोन बारिश की तरह बरस रहा है। जिस कारण केदारनाथ धाम की यात्रा बाधित हो रही है। यात्री भी इस डेंजर जोन पर जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं। कभी भी इस स्थान पर यात्रियों के साथ एक बड़ी अनहोनी हो सकती है। दो दिन पहले ही स्थान पर दो लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 16 लोग घायल हो चुके हैं। इस डेंजर जोन से हो रही पत्थरों की बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। डीएम मंगेश घिल्डियाल ने भी डेंजर जोन का निरीक्षण किया और हालात को देखते हुये कल तक यात्रा रोक दी है और यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है।Conclusion:आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि किस तरह से तीर्थ यात्री इस डेंजर जाने पर भाग रहे हैं और अपनी जान बचा रहे हैं। डेंजर जोन से लगातार पत्थर के साथ ही पानी बह रहा है। यात्रियों के साथ कब कोई बड़ी अनहोनी हो जाय, कुछ कहा नहीं जा सकता है।
Last Updated : Jul 15, 2019, 7:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.