ETV Bharat / state

बारिश और भूस्खलन के कारण दो दिनों से ठप केदारनाथ यात्रा, सोनप्रयाग में रोके गये 150 श्रद्धालु - Pilgrims stopped at Sonprayag

जिले में बारिश और भूस्खलन के चलते केदारनाथ यात्रा दो दिनों से ठप पड़ी है. सोनप्रयाग में करीब डेढ़ सौ तीर्थयात्रियों को रोका गया है.

kedarnath-yatra-stalled-for-two-days-due-to-rain-and-landslides
बारिश और भूस्खलन के कारण दो दिनों से ठप केदारनाथ यात्रा
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 3:59 PM IST

रुद्रप्रयाग: प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. वहीं बारिश का असर केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर भी पड़ने लगा है. बारिश के कारण दो दिनों से केदारनाथ धाम की यात्रा भी ठप पड़ी हुई है. गौरीकुंड-केदारनाथ 18 किमी पैदल मार्ग के चीरवासा नामक स्थान पर मलबा आने से मार्ग बंद है, जबकि केदारनाथ हाईवे सोनप्रयाग से आगे गौरीकुंड तक जगह-जगह बाधित हो गया है. गौरीकुंड के निकट हाईवे का एक बहुत बड़ा हिस्सा धंस गया है. केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव गौरीकुण्ड में चार दिनों से दूर संचार सेवा के साथ ही विद्युत आपूर्ति भी बाधित है. ऐसे में तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मॉनसून सीजन में रुद्रप्रयाग जिले के केदारघाटी में बारिश जारी है. लगातार हो रही बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे बांसबाड़ा, फाटा, जामू, गौरीकुंड सहित अन्य स्थानों पर बंद है. वहीं गौरीकुंड से केदारनाथ के बीच चीरवासा में मलबा आने से पैदल मार्ग बंद पड़ा है. जिसके कारण केदारनाथ जाने वाले डेढ़ सौ के करीब तीर्थ यात्रियों को सोनप्रयाग में रोका गया है. पैदल मार्ग पर हो रहे भूस्खलन के कारण पुलिस, एसडीआरएफ की मदद से श्रद्धालुओं को सुरक्षित गौरीकुंड लाया जा रहा है.

बारिश और भूस्खलन के कारण दो दिनों से ठप केदारनाथ यात्रा

पढ़ें-भूस्खलन के कारण कई जगहों पर बाधित हुआ केदारनाथ हाईवे, गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर आवाजाही शुरू

लगातार हो रही बारिश ने केदारनाथ यात्रा को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है. केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड के निकट हाईवे का 20 मीटर तक हिस्सा धंस गया है, जबकि हाईवे के ऊपरी हिस्से से लगातार भूस्खलन हो रहा है. हाईवे पर मलबे का जमावड़ा लगा हुआ है. स्थानीय लोग किसी तरह से जान जोखिम में डालकर पैदल आवाजाही कर रहे हैं. केदारनाथ हाईवे पर बांसबाड़ा में बमुश्किल तीसरे दिन आवाजाही शुरू हो पाई थी, जो आज फिर बंद हो गई है.

पढ़ें-गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग दूसरे दिन भी बंद, रोकी गई केदारनाथ यात्रा

गौरीकुंड व्यापार संघ अध्यक्ष अरविंद गोस्वामी ने कहा कि केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव गौरीकुंड में अव्यवस्थाएं हावी हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण गौरीकुंड में चार दिनों से बिजली और दूर संचार व्यवस्था ठप है. ऐसे में तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को रात के समय भारी दिक्कतें आ रही हैं, जबकि दूर संचार सेवा न होने से संपर्क साधने के लिए पांच किमी की पैदल दूरी नापकर सोनप्रयाग आना पड़ रहा है.

पढ़ें- बाबा केदार के दरबार में पहुंच रहे यात्रियों की संख्या में आई कमी, ये है मुख्य वजह

वहीं, पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने बताया कि सोनप्रयाग में डेढ़ सौ के करीब तीर्थयात्रियों को रोका गया है. केदारनाथ दर्शन कर वापस लौटने वाले तीर्थयात्रियों को एसडीआरएफ की मदद से वापस लाया जा रहा है. केदारनाथ हाईवे फाटा, मुनकटिया में भारी बोल्डर और मलबा आने से बंद है. जिसे खोलने के प्रयास किय जा रहे हैं.

रुद्रप्रयाग: प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. वहीं बारिश का असर केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर भी पड़ने लगा है. बारिश के कारण दो दिनों से केदारनाथ धाम की यात्रा भी ठप पड़ी हुई है. गौरीकुंड-केदारनाथ 18 किमी पैदल मार्ग के चीरवासा नामक स्थान पर मलबा आने से मार्ग बंद है, जबकि केदारनाथ हाईवे सोनप्रयाग से आगे गौरीकुंड तक जगह-जगह बाधित हो गया है. गौरीकुंड के निकट हाईवे का एक बहुत बड़ा हिस्सा धंस गया है. केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव गौरीकुण्ड में चार दिनों से दूर संचार सेवा के साथ ही विद्युत आपूर्ति भी बाधित है. ऐसे में तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मॉनसून सीजन में रुद्रप्रयाग जिले के केदारघाटी में बारिश जारी है. लगातार हो रही बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे बांसबाड़ा, फाटा, जामू, गौरीकुंड सहित अन्य स्थानों पर बंद है. वहीं गौरीकुंड से केदारनाथ के बीच चीरवासा में मलबा आने से पैदल मार्ग बंद पड़ा है. जिसके कारण केदारनाथ जाने वाले डेढ़ सौ के करीब तीर्थ यात्रियों को सोनप्रयाग में रोका गया है. पैदल मार्ग पर हो रहे भूस्खलन के कारण पुलिस, एसडीआरएफ की मदद से श्रद्धालुओं को सुरक्षित गौरीकुंड लाया जा रहा है.

बारिश और भूस्खलन के कारण दो दिनों से ठप केदारनाथ यात्रा

पढ़ें-भूस्खलन के कारण कई जगहों पर बाधित हुआ केदारनाथ हाईवे, गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर आवाजाही शुरू

लगातार हो रही बारिश ने केदारनाथ यात्रा को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है. केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड के निकट हाईवे का 20 मीटर तक हिस्सा धंस गया है, जबकि हाईवे के ऊपरी हिस्से से लगातार भूस्खलन हो रहा है. हाईवे पर मलबे का जमावड़ा लगा हुआ है. स्थानीय लोग किसी तरह से जान जोखिम में डालकर पैदल आवाजाही कर रहे हैं. केदारनाथ हाईवे पर बांसबाड़ा में बमुश्किल तीसरे दिन आवाजाही शुरू हो पाई थी, जो आज फिर बंद हो गई है.

पढ़ें-गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग दूसरे दिन भी बंद, रोकी गई केदारनाथ यात्रा

गौरीकुंड व्यापार संघ अध्यक्ष अरविंद गोस्वामी ने कहा कि केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव गौरीकुंड में अव्यवस्थाएं हावी हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण गौरीकुंड में चार दिनों से बिजली और दूर संचार व्यवस्था ठप है. ऐसे में तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को रात के समय भारी दिक्कतें आ रही हैं, जबकि दूर संचार सेवा न होने से संपर्क साधने के लिए पांच किमी की पैदल दूरी नापकर सोनप्रयाग आना पड़ रहा है.

पढ़ें- बाबा केदार के दरबार में पहुंच रहे यात्रियों की संख्या में आई कमी, ये है मुख्य वजह

वहीं, पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने बताया कि सोनप्रयाग में डेढ़ सौ के करीब तीर्थयात्रियों को रोका गया है. केदारनाथ दर्शन कर वापस लौटने वाले तीर्थयात्रियों को एसडीआरएफ की मदद से वापस लाया जा रहा है. केदारनाथ हाईवे फाटा, मुनकटिया में भारी बोल्डर और मलबा आने से बंद है. जिसे खोलने के प्रयास किय जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.