ETV Bharat / state

देवस्थानम बोर्ड और प्रशासन की शर्तों के साथ स्थानीय लोगों को मिली केदारनाथ जाने की अनुमति - Uttarakhand News

देवस्थानम बोर्ड ने रुद्रप्रयाग जनपद के स्थानीय लोगों के लिये केदारनाथ यात्रा खोल दी है. स्थानीय लोगों को धाम जाने के लिये प्रशासन से पास लेना होगा. इसके अलावा भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी अनिवार्य होगा.

kedarnath-yatra-granted-to-locals-after-permission-by-devasthanam-board-and-district-administration
स्थानीय लोगों को मिली केदारनाथ जाने की अनुमति
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 9:44 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 10:15 PM IST

रुद्रप्रयाग: देवस्थानम बोर्ड और प्रशासन की कड़ी शर्तो के बाद स्थानीय लोगों के लिये केदारनाथ धाम की यात्रा खोल दी गई है. यात्रा शुरू होने के बाद पहले दिन एक भी स्थानीय यात्री केदारनाथ धाम नहीं पहुंचा है. वहीं, यात्रा खुलने के बाद केदारनाथ धाम में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए डेढ़ मीटर की दूरी पर गोल घेरे बनाये गये हैं. जबकि यात्रियों की सहायता के लिये केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर पुलिस जवान तैनात किये गये हैं.

स्थानीय लोगों को मिली केदारनाथ जाने की अनुमति

दरअसल, देवस्थानम बोर्ड ने रुद्रप्रयाग जनपद के स्थानीय लोगों के लिये केदारनाथ यात्रा खोल दी है. स्थानीय लोगों को धाम जाने के लिये प्रशासन से पास लेना जरूरी होगा. इसके अलावा भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी अनिवार्य है. केदारधाम पहुंचे भक्त बाबा केदार के गर्भ गृह के दर्शन नहीं कर पाएंगे. साथ ही इस दौरान केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित अपने भवनों का निर्माण कार्य भी करवा सकते हैं.

पढ़ें- ऋषिकेश AIIMS से कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के परिवार के पांच सदस्य डिस्चार्ज

पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि देवस्थानम बोर्ड द्वारा स्थानीय लोगों के लिये यात्रा खोलने के निर्णय के बाद केदारनाथ पैदल मार्ग की सभी चौकियों पर पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं. धाम जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को वेरिफाई किया जायेगा. धाम सहित सभी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक रूप से करवाया जाएगा. सोनप्रयाग में धाम जाने वाले सभी यात्रियों से पूछताछ होगी.

रुद्रप्रयाग: देवस्थानम बोर्ड और प्रशासन की कड़ी शर्तो के बाद स्थानीय लोगों के लिये केदारनाथ धाम की यात्रा खोल दी गई है. यात्रा शुरू होने के बाद पहले दिन एक भी स्थानीय यात्री केदारनाथ धाम नहीं पहुंचा है. वहीं, यात्रा खुलने के बाद केदारनाथ धाम में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए डेढ़ मीटर की दूरी पर गोल घेरे बनाये गये हैं. जबकि यात्रियों की सहायता के लिये केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर पुलिस जवान तैनात किये गये हैं.

स्थानीय लोगों को मिली केदारनाथ जाने की अनुमति

दरअसल, देवस्थानम बोर्ड ने रुद्रप्रयाग जनपद के स्थानीय लोगों के लिये केदारनाथ यात्रा खोल दी है. स्थानीय लोगों को धाम जाने के लिये प्रशासन से पास लेना जरूरी होगा. इसके अलावा भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी अनिवार्य है. केदारधाम पहुंचे भक्त बाबा केदार के गर्भ गृह के दर्शन नहीं कर पाएंगे. साथ ही इस दौरान केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित अपने भवनों का निर्माण कार्य भी करवा सकते हैं.

पढ़ें- ऋषिकेश AIIMS से कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के परिवार के पांच सदस्य डिस्चार्ज

पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि देवस्थानम बोर्ड द्वारा स्थानीय लोगों के लिये यात्रा खोलने के निर्णय के बाद केदारनाथ पैदल मार्ग की सभी चौकियों पर पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं. धाम जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को वेरिफाई किया जायेगा. धाम सहित सभी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक रूप से करवाया जाएगा. सोनप्रयाग में धाम जाने वाले सभी यात्रियों से पूछताछ होगी.

Last Updated : Jun 11, 2020, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.