रुद्रप्रयाग: जिले में लगातार हो रही बारिश से केदारनाथ यात्रा पर बुरा असर पड़ रहा है. बारिश के कारण गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग कई जगहों पर बाधित हो गया है. जिसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लिनचौली और भीमबली के बीच यात्रा मार्ग जानलेवा साबित हो रहा है. लगातार हो रही बारिश के कारण आये दिन भूस्खलन होने के कारण यात्रियों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है.
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मानसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है. रुद्रप्रयाग में भी बारिश का कहर जारी है. बारिश का सबसे बुरा असर केदारनाथ यात्रा पर पड़ रहा है. गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचौली और भीमबली यात्रा पड़ाव स्लाइडिंग जोन बन चुके हैं, बारिश के दौरान भू-स्खलन और पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं.
पढ़ें-'हिमालयन वियाग्रा' को लेकर सरकार ने बनाई नई नीति, शोध में सामने आये चौंकाने वाले परिणाम
केदारनाथ पहुंचने वाले हजारों तीर्थ यात्रियों को बारिश के कारण समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर बारिश के कारण केदारनाथ हाई-वे भी बदहाल स्थिति में है. ऑल वेदर रोड के तहत केदारनाथ हाई-वे पर कटिंग का काम चल रहा है, जोकि लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों के लिए मुश्किलों का सबब बना हुआ है.