रुद्रप्रयाग: चार सूत्रीय मांगों को लेकर केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. प्रथम चरण में संदीप सेमवाल और रमेश चंद्र तिवारी ने आमरण अनशन शुरू किया है. जबकि अन्य तीर्थ पुरोहित कर्मिक अनशन पर बैठे हैं.
मांगों को लेकर मुखर हुए केदारनाथ तीर्थ पुरोहित: गौर हो कि लंबे समय से केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज मांगों को लेकर मुखर हैं. उन्होंने तमाम मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है. गुस्साए तीर्थ पुरोहित समाज ने मांग पूरी ना होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है. बता दें कि साल 2013 की आपदा में बहे भवनों के स्थान पर बनाए गए नए भवनों को तीर्थ पुरोहितों को सौंपने, तीर्थ पुरोहित समाज और केदारनाथ के स्थानीय लोगों को भूमि का अधिकार देने, केदारनाथ में चल रहे कार्यों को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है.
पढ़ें-केदारनाथ धाम में आज क्यों बंद हैं सभी दुकानें और होटल? जानिए क्या कह रहे तीर्थ पुरोहित
केदारनाथ तीर्थ पुरोहित ने आंदोलन जारी रखने की दी चेतावनी: साथ ही केदारनाथ मंदिर के भीतर लगे सोने की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहित आमरण अनशन पर बैठे हैं. तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. अपनी मांगों को लेकर वह किसी भी हाल में पीछे नहीं हटेंगे. केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा की जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं, उनका आंदोलन जारी रहेगा.
पढ़ें-केदारनाथ में यात्रियों के लिए खुली दुकानें, तीर्थपुरोहितों का धरना जारी