ETV Bharat / state

केदारनाथ के पुरोहितों ने PM मोदी को खून से लिखी चिट्ठी, देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने अपने खून से पीएम मोदी के नाम एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग की है.

kedarnath tirth purohit
पुरोहितों ने पीएम मोदी को खून से पत्र
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 4:28 PM IST

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने आर-पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है. केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहित बीते दो सालों से आंदोलनरत हैं. अब पुरोहितों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर खून से पत्र लिखा है. यह पत्र तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने अपने खून से लिखा है. इसके अलावा पुरोहितों ने धाम में सरकार और देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ जमकर प्रदर्शन भी किया.

बता दें कि उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के गठन हुए दो साल हो चुके हैं. जब से बोर्ड का गठन हुआ है, तब से उत्तराखंड के चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों का आंदोलन जारी है. केदारनाथ धाम में बीते दो महीने पहले बोर्ड के विरोध में सात दिनों तक शीर्षासन आंदोलन करने वाले अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित समाज के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष आचार्य संतोष त्रिवेदी ने अपने खून से लिखा पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा है.

kedarnath dham
तीर्थ पुरोहितों ने पीएम मोदी को भेजा खून से लिखा पत्र.

ये भी पढ़ेंः देवस्थानम बोर्ड: 17 अगस्त से बड़ा आंदोलन, एक साल पुराने आदेश का जिन्न आया बोतल से बाहर

खून से लिखे हुए पत्र में उन्होंने कहा है कि देवस्थानम बोर्ड का गठन कर सनातम धर्म की पौराणिक परंपराओं के साथ छेड़छाड़ हुई है. बीते दो सालों से चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों का बोर्ड के खिलाफ आंदोलन जारी है. ऐसे में प्रधानमंत्री को अपने स्तर से बोर्ड को जल्द भंग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि तीर्थ पुरोहितों को प्रधानमंत्री से बहुत उम्मीदें थी, लेकिन उनकी उम्मीदें धरी की धरी रह गई हैं.

ये भी पढ़ेंः तीर्थ पुरोहितों ने पूर्व CM त्रिवेंद्र को बताया झूठा, देवस्थानम बोर्ड भंग करने को अड़े

सरकार और बोर्ड के विरोध में रैली निकालकर प्रदर्शन करते हुए तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि अब बोर्ड को भंग करने के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी. यदि बोर्ड को भंग नहीं किया जाता है तो पुरोहित अब आमरण अनशन करेंगे. बोर्ड का गठन होने से पुरोहितों के हक-हकूक प्रभावित हुए हैं. गौर हो कि केदारनाथ धाम में अब तीर्थ पुरोहितों का आंदोलन तेज होता जा रहा है. पुरोहित रोजाना मंदिर परिसर से लेकर हेलीपैड तक रैली निकालकर प्रदर्शन और धरना भी दे रहे हैं.

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने आर-पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है. केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहित बीते दो सालों से आंदोलनरत हैं. अब पुरोहितों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर खून से पत्र लिखा है. यह पत्र तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने अपने खून से लिखा है. इसके अलावा पुरोहितों ने धाम में सरकार और देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ जमकर प्रदर्शन भी किया.

बता दें कि उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के गठन हुए दो साल हो चुके हैं. जब से बोर्ड का गठन हुआ है, तब से उत्तराखंड के चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों का आंदोलन जारी है. केदारनाथ धाम में बीते दो महीने पहले बोर्ड के विरोध में सात दिनों तक शीर्षासन आंदोलन करने वाले अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित समाज के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष आचार्य संतोष त्रिवेदी ने अपने खून से लिखा पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा है.

kedarnath dham
तीर्थ पुरोहितों ने पीएम मोदी को भेजा खून से लिखा पत्र.

ये भी पढ़ेंः देवस्थानम बोर्ड: 17 अगस्त से बड़ा आंदोलन, एक साल पुराने आदेश का जिन्न आया बोतल से बाहर

खून से लिखे हुए पत्र में उन्होंने कहा है कि देवस्थानम बोर्ड का गठन कर सनातम धर्म की पौराणिक परंपराओं के साथ छेड़छाड़ हुई है. बीते दो सालों से चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों का बोर्ड के खिलाफ आंदोलन जारी है. ऐसे में प्रधानमंत्री को अपने स्तर से बोर्ड को जल्द भंग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि तीर्थ पुरोहितों को प्रधानमंत्री से बहुत उम्मीदें थी, लेकिन उनकी उम्मीदें धरी की धरी रह गई हैं.

ये भी पढ़ेंः तीर्थ पुरोहितों ने पूर्व CM त्रिवेंद्र को बताया झूठा, देवस्थानम बोर्ड भंग करने को अड़े

सरकार और बोर्ड के विरोध में रैली निकालकर प्रदर्शन करते हुए तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि अब बोर्ड को भंग करने के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी. यदि बोर्ड को भंग नहीं किया जाता है तो पुरोहित अब आमरण अनशन करेंगे. बोर्ड का गठन होने से पुरोहितों के हक-हकूक प्रभावित हुए हैं. गौर हो कि केदारनाथ धाम में अब तीर्थ पुरोहितों का आंदोलन तेज होता जा रहा है. पुरोहित रोजाना मंदिर परिसर से लेकर हेलीपैड तक रैली निकालकर प्रदर्शन और धरना भी दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.